![]() |
शिकायत करने के बाद-खबर प्रकाशन के बाद की चालाकी |
![]() |
शिकायत के समय घेरा कर अवैध कब्जा फोटो |
आपको बता दें कि ग्रामीणों ने अवैध जमीन कब्जा कर रहे हैं व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत एसडीएम कार्यालय बैकुंठपुर कथा कलेक्टर कोरिया को सूचित किया था जिसमें जिक्र किया था कैसे बिना डरे वह व्यक्ति शासकीय जमीन को घेराबंदी कर अवैध कब्जा करना चाहता है मगर शिकायत करने के बावजूद भी ना इस विषय में शासन प्रशासन जांच कर रही है नाही अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही देखने को मिली है मगर अवैध जमीन पर कब्जा कर रहे व्यक्ति की चालाकी देखने को मिली है जिसमें साफ झलकता है कि अपने कब्जे से यानी की घेराबंदी से ट्रांसफार्मर को कैसे अलग किया है
वाकई में भी है जमीन उस व्यक्ति की है तो वह कोर्ट में पेश करें या कलेक्टर महोदय या एसडीएम बैकुंठपुर को बताएं यह जमीन मेरी है मैं इतने साल से इस पर खेती-बाड़ी करते आ रहा हूं यदि वह अपनी दादागिरी से ग्रामीणों को डरा धमका कर वह अवैध जमीन पर कब्जा कर रहा है तो यह काफी चिंता का विषय है और प्रशासन की कार्यप्रणाली को चुनौती दे रहा है खैर आगे देखने वाली बात होती है कि पटवारी संघ की हड़ताल स्थगित हो गई है क्या अब पटवारी द्वारा जांच कराकर कोई उचित कार्रवाई हो पाती है या नहीं देखने की बात होगी