CG Crime "मैनेजर ने किया युवती का रेप, होटल में हैवानियत को दिया अंजाम..मामला दर्ज..??

CG Crime "मैनेजर ने किया युवती का रेप, होटल में हैवानियत को दिया अंजाम..मामला दर्ज..??

@रायपुर//छत्तीसगढ़!!

तेलीबांधा थाना क्षेत्र से सनसनी खेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक़ फर्म मैनेजर ने होटल में युवती का बलात्कार किया है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मैनेजर ने होटल में गंदा काम किया। जिसका अश्लील वीडियो बनाकर अपने पास रखा है. इतना ही नहीं आरोपी अब वायरल करने धमकी भी दे रहा है





@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top