CG: एसपी ने कुल 38 पुलिसकर्मियों का किया तबादला..इस थाना का पूरा स्टाफ बदला,कई पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच..देखें सूची..??

CG: एसपी ने कुल 38 पुलिसकर्मियों का किया तबादला..इस थाना का पूरा स्टाफ बदला,कई पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच..देखें सूची..??

 


@बिलासपुर//छत्तीसगढ़!!
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सब इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक और आरक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. एसपी ने कुल 38 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. जिसमें रतनपुर थाने के पूरे स्टाफ हटाए गए हैं. SI, ASI, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सहित रतनपुर थाने के 18 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है. कई पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है.
बता दें कि रेप पीड़िता की मां पर एफआईआर के बाद रतनपुर थाना सवालों के घेरे में था. जिसके बाद तत्कालीन टीआई पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. वहीं अब रतनपुर थाना के पूरे स्टाफ में बदलाव कर दिया गया है.





@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top