नॉर्थ ईस्ट में BJP पहली बार चुनाव जीती, आज वहां आगजनी में लोग और उनके घर जलाएं जा रहे हैं, PM नरेंद्र मोदी कहां है...? वे एक बार भी इस पर क्यों नहीं बोले....? पूर्व राज्यपाल मलिक बोले- BJP को नहीं हराया, तो हालत और खराब होंगे, मणिपुर हिंसा पर PM क्यों नहीं बोले..?

नॉर्थ ईस्ट में BJP पहली बार चुनाव जीती, आज वहां आगजनी में लोग और उनके घर जलाएं जा रहे हैं, PM नरेंद्र मोदी कहां है...? वे एक बार भी इस पर क्यों नहीं बोले....? पूर्व राज्यपाल मलिक बोले- BJP को नहीं हराया, तो हालत और खराब होंगे, मणिपुर हिंसा पर PM क्यों नहीं बोले..?

@भारत//अलवर!!

सत्यपाल मलिक ने केंद्र की भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महिला पहलवान अगर राजस्थान में आकर भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ सभा करें तो निश्चित रूप से केंद्र नाक रगड़ने पर आ जाएगा।

अलवर दौरे पर आए जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को नहीं हराया, तो देश के और हालत खराब हो सकते हैं। मणिपुर हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि नार्थ ईस्ट में भाजपा इसी राज्य में चुनाव जीती है, आज वहां आगजनी में लोग और उनके घर जलाए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कहां है? वे एक बार भी इस पर नहीं बोले। 

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा जब अपना एक राज्य जल रहा है, तो अमेरिका जाने से क्या फायदा है। मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री ने एक बार भी नहीं बोला, जबकि भाजपा को जनता ने नॉर्थ ईस्ट में चुनाव जिताया था। दिल्ली में जंतर मंतर पर रेसलर के आंदोलन को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब वह पहलवान पदक जीतकर आती हैं तो प्रधानमंत्री उन्हें चाय पर बुलाते हैं, लेकिन जब वे आरोप लगाती हैं तो उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। उन बेटियों के साथ जो कुछ हुआ है वह गलत है। मैं चाहता हूं कि सभी पहलवान राजस्थान में आकर 3-4 मीटिंग करें और भाजपा की असलियत को बताएं। 

सत्यपाल मलिक ने कहा कि महिला पहलवान अगर राजस्थान में आकर भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ सभा करें तो निश्चित रूप से केंद्र नाक रगड़ने पर आ जाएगा। खुद के चुनाव लड़ने को लेकर मलिक ने कहा कि वे ना तो किसी पार्टी में जाएंगे और ना ही चुनाव लड़ेंगे। हां, ये जरूर है कि जो अच्छे प्रत्याशी होंगे उनके लिए प्रचार करेंगे।

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा कि वे एक अच्छी उम्मीदवार हैं, लेकिन भाजपा उनको लाएगी नहीं और उनके बिना प्रदेश में भाजपा आएगी नहीं। वहीं, गहलोत और सचिन पायलट के विवाद पर मलिक ने कहा कि ये आपसी विवाद है। इस बार कोशिश करेंगे कि जाट विधायकों को उनकी संख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व मिले और सीएम पद पर भी दावेदारी की जाए। 





@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top