खेलो इंडिया रूरल एंड इंडिजेनस नेशनल गेम्स 2023 मे छत्तीसगढ़ राज्य की रग्बी टीम हुई शामिल..ll

खेलो इंडिया रूरल एंड इंडिजेनस नेशनल गेम्स 2023 मे छत्तीसगढ़ राज्य की रग्बी टीम हुई शामिल..ll

 


पहली जनजातीय खेल महोत्सव

खेलो इंडिया रूरल एंड इंडिजेनस नेशनल गेम भुवनेश्वर (ओडिशा) में 9 से 12 जून तक होने वाली खेलो इंडिया रूरल एंड इंडिजेनस नेशनल गेम्स 2023 मे छत्तीसगढ़ राज्य की रग्बी टीम हुई शामिल

स्थान - राहुल बोस रग्बी खेल मैदान KIIT ओड़िशा मे हो रहा है जिसमे बालक वर्ग के टीम ने असम को 10-0 और हिमांचल प्रदेश को 38-0 तथा केरेला के साथ 10-12 था 58 अंको के साथ क्वार्टर फाइनल मे अपनी जगह बनायीं साथ ही बालिका वर्ग की टीम ने गुजरात को 37-0 से और केरेला से 5-0 के साथ अपने पूल मे अधिक अंक प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल मे अपनी जगह बनायीं अगला मैच बालक वर्ग मे छत्तीसगढ़ बनाम महाराष्ट्र से और बालिका वर्ग का मैच छत्तीसगढ़ बनाम ओड़िशा से होना है।

To Top