शशी रंजन सिंह
सूरजपुर(सीएनबी लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):--- दिल्ली के जंतर मंतर में चल रहे खिलाड़ी बहनो के शांति पूर्ण आंदोलन में बीती रात बहनो के साथ मारपीट नोचा घसोटी पुलिस कर्मियो द्वारा दुर्व्यवहार के खिलाफ आज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में सुरजपुर जिला के बिश्रामपुर अम्बेडकर चोंक पर केंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रर्दशन किया गया।
नरेंद्र ने बताया कि हमारी देश की बेटियां न्याय मांग रही है जिन्होंने पूरे विश्व मे भारत का परचम लहराया है उन्ही के देश मे न्याय के लिए उन्हें इतनी यातनाएं ओर मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है जो हर भारतीयो के लिए शर्म का विषय है बीजीपी सत्ता के नशे में चूर है न इन्हें किसानो का रोना दिखा था न बेरोजगार युवाओं का रोना और आज हमारे देश के गौरव जिन्होंने अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत को स्वर्ण पदक जीता कर देश का मान बढ़ाया उनके द्वारा बीजीपी सांसद एवं रेसलिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ खिलाड़ियों के साथ शोषण का आरोप लगाया है जिसपर भाजपा के किसी भी नेता के कान में जु नही रेंग रही।
यही बेटियां है जिन्होने जब देश के लिए मेडल लाया था तो देश के कैमराजीवी प्रधानमंत्री ने मिलकर अपना परिवार बताया था। आज जब उन्ही बेटियों ने उनके पार्टी के सांसद पर आरोप लगाए तो उन्ही बेटियों को पुलिस भेज सड़क पर घसिटवाते हो ऐसे प्रधनमंत्री का घमंड 2024 के चुनाव में किसान, जवान, बेरोजगार, खिलाड़ी, हर वर्ग मिलकर तोड़ेगा, सत्ता के नशे में में चूर भाजपा एक एक कर पूरे देश में अपनी सरकार खो रही है।
अडानी के गोदी मीडिया ने अपने मित्र मोदी को बचाने और बहनो के इतनी बड़ी आवाज दबा कर देश में लोकतंत्र को खत्म करने की ठान ली है, बीते दिन हमारी नेता प्रियंका गाँधी बहनो से मिलने गयी थी अगर जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ से भारी संख्या में युवा जंतर मंतर पहुचेंगे ओर लोकतंत्र बचाने और बहनो को न्याय दिलाने की इस लडाई में दम खम के साथ शामिल होंगे और केन्द्र के तानाशाह को बता देंगे कि देश मन की बात करने से नही देश की बात करने से चकित है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजू सिंह, विक्की यादव, अंशुल गोयल, मेहताब आलम, रामलाल सोनी, महिला कांग्रेस से छन्दा श्री, दीप्ती सवाई, गीता पूरी, बिना शर्मा, रश्मि शर्मा, सोनिया सोढ़ी युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष नरेंद्र यादव, अमृतांश सिंह, गोविंदा राजवाड़े, विवेक अग्रवाल, अभिषेक सिंह, राजा मंडल,एन एस यू आई के सरफराज खान, अज्जु अंसारी, सिट्टू गुप्ता, अमान खान, अजित यादव, सोनु राजवाड़े, राजन ठाकुर, राजा अंसारी, सुमित द्विवेदी, अहमद, नीतीश, अमन, सारिक, जावेद, सूरज, आयुष, नीरज, मुर्तुजा, मुज्जसम, निखिली, फैजल, असजद, नीरज, सौरभ, उपेंद्र, अंशु, रेहान, अंश सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।