Crime "दुष्कर्म पीड़िता ने थाने में खाया जहर...पुलिसिया जांच पर उठ रहे सवाल..??

Crime "दुष्कर्म पीड़िता ने थाने में खाया जहर...पुलिसिया जांच पर उठ रहे सवाल..??

@ग्वालियर//मध्य प्रदेश!!

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले (Gwalior) के इंदरगंज थाने में पहुंची एक दुष्कर्म पीड़िता महिला (rape victim) ने थाना प्रभारी के कक्ष में जहर (poison) खा लिया. जिसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तत्काल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया महिला की हालत अभी सामान्य है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला के बयान दर्ज जांच शुरू कर दी है

दरअसल इंदरगंज थाना में देर रातदुष्कर्म पीड़ित महिला शिकायत लेकर पहुंची. महिला ने बताया कि एक वकील (lawyer) उसका लगातार शारीरिक शोषण (physical abuse) कर रहा है. आए दिन वकील उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है. जिसमें पुलिस भी उसकी कोई सुनवाई ना करते हुए कोई मदद नहीं कर रही. तभी महिला ने थाना प्रभारी के कक्ष में गुस्से में आकर जहर खा लिया.

वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को महिला ने बताया कि उसने जहर खा लिया है. जिसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तत्काल महिला को थाने से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया. वही डॉक्टरों ने महिला का परीक्षण किया, तो उन्होंने उसकी स्थिति को सामान्य बताया. जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी थाना इंदरगंज सर्किल सीएसपी विजय भदौरिया को लगी, तो उन्होंने थाने पर पहुंचकर तुरंत थाना प्रभारी को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां महिला के बयान दर्ज किए. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

इस पूरे घटनाक्रम में सीएसपी इंदरगंज विजय भदौरिया का कहना है कि एक महिला कुछ दिन पूर्व थाने आई थी. जिसमें उसने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी. तभी दूसरा पक्ष भी थाने पर आ गया और दोनों ही पक्षों ने लिख कर दिया कि मुझे इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं और हमारा आपस में राजीनामा हो गया है. हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि कल महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.




@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top