27 छोरियों को इंसाफ दिलाएंगी सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने ‘दहाड़’ वेब सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने पुलिस अफसर अंजलि भाटी का रोल निभाया है, जो समाज में जात-पात के भेदभाव से लड़कर दबंग पुलिस महिला अफसर बनी हैं. बेबाक, बिंदास और शॉर्प माइंड की पुलिस अफसर सोनाक्षी के कंधों पर पूरी वेब सीरीज टिकी हुई है
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की पर्सनॉलिटी पर एक दबंग पुलिस अफसर का किरदार सबसे ज्यादा जंचता है. सोनाक्षी ने राजस्थानी बैकग्राउंड में बनी ‘दहाड़’ (Dahaad) की पूरी कहानी को अंजाम तक पहुंचाया और 27 लड़कियों के सीरियल किलर को पकड़कर ही दम लिया है.
इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस की वेषभूषा से लेकर चाल-ढाल और राजस्थानी भाषा आपका दिल जीत लेगी. इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे लड़कियां बड़ी मुश्किल से पढ़ पाती हैं, और अगर पढ़ लिखकर पुलिस अफसर बन गई, तो समाज के ताने शादी ना होने के उन्हें रोज सुनने पड़ते हैं. ऐसे में अंजलि भाटी पुलिस अफसर बनकर जब निकली तो समाज के इन तानों का किस तरह से मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं यहीं इसमें दिखाया गया है
@सोर्स-सोशल मीडिया