@ छत्तीसगढ़।।
विगत 15 दिन से अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पलारी में हड़ताल में बैठे पटवारी संघ के आंदोलन को समर्थन देने के लिये पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू जी पहुंचे । उनके साथ में भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी सनकुमार साहू भी उपस्थित हुये । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने पटवारियों के मांगों को जायज बताते हुए कहा कि वेतन में बढ़ोत्तरी, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ते, पटवारी चयन में स्नातक की योग्यता, विभागीय जांच के पहले एफआईआर ना हो सहित आपकी अन्य मांगों को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भपेश बघेल को चुनावी घोषणापत्र किये गए वादों के अनुरूप अतिशीघ्र पूरा करना चाहिए, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता आपके साथ सरकार के विरुद्ध सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है । गौरतलब है कि पटवारियों ने 2020 में भी सरकार के झूठे आश्वासन के बाद अपना हड़ताल स्थगित कर दिया था । पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से किसानों को नामांतरण, फौती, बटवारानामा, त्रुटि सुधार, रिकार्ड दुरुस्तीकरण, नक्शा बटांकन जैसे कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस अवसर पर पटवारी संघ अध्यक्ष टिकेश्वर साहू, हिमशिखा श्रेय, दुर्गेश वर्मा, त्रिवेणी कोशले, कुलदीप ध्रुव, उमाशंकर ध्रुव, सुरेन्द्र साहू, देवेन्द्र वर्मा, सत्येन्द्र बंदे, संतोष यादव, ममता साहू, लक्ष्मी छेदेहा, निधि चन्द्राकर, प्रभात वर्मा, सुखीराम साहू, योगेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र वर्मा, महेन्द्र सोरी, सीमा पैकरा, युगल किशोर वर्मा, तरुण वर्मा, आशा महिलांगे, प्रकाश बंजारे, रजत वर्मा, गायत्री ध्रुव, निकिता जायसवाल, प्रशांत साहू, सुरेन्द्र राजपूत, गौरीशंकर वर्मा, शिवशंकर ध्रुव, सुशील ध्रुव, रमेश ध्रुव, राघवेंद्र साहू सहित पटवारीगण उपस्थित थे ।