CG "भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन..अतिक्रमण हटाने एवं पार्किंग व्यवस्था सुधीर करने की मांग..??

CG "भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन..अतिक्रमण हटाने एवं पार्किंग व्यवस्था सुधीर करने की मांग..??

@एमसीबी//छत्तीसगढ़!!

- जिले के जिला मुख्यालय अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ में आमजनों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा अपनी 3 सूत्री मांगों के अंतर्गत क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसके तहत अतिक्रमण हटाने एवं पार्किंग व्यवस्था सुधीर करने का उल्लेख किया है आपको इस विषय में बता दें कि मुख्य मार्ग के गांधी चौराहे से लेकर मुख्य बाजार तक पार्किंग के अभाव में उन्होंने जो कि मार्ग में खड़ी रह जाती हैं जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही अगर बात की जाए बाजार हाट की तो जो जगह व्यापारियों को मुहैया कराई गई है उसके विपरीत अव्यवस्थित तरीके से मुख्य मार्ग पर ही बाजार लगता है जो कि इसी आवागमन का एक हिस्सा है जिसकी वजह से मार्ग जाम हो जाता है जिसमें स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें आए दिन होती रहती है। साथ ही साथ बात की जाए माशाहार से संबंधित दुकानो के व्यवस्था की तो नगरपालिका मनेंद्रगढ़ द्वारा मांसाहार संबंधित सभी चीजों के दुकानो को एक सुसज्जित व्यवस्था कर उनके लिए उचित स्थान दिये जाने की बातों का भी उल्लेख है ‌। इस ज्ञापन को सौंपने का मुख्य उद्देश्य है कि अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान का सेट किया जाए ताकि जनहित में कभी भी किसी असुविधाओं एवं परेशानियो का सामना किसी को ना करना पड़े। साथ ही आपको यह भी बता दें कि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा दिए गए ज्ञापन के पश्चात भी अगर जनहित में विलंब बर्रते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती तो भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा धरने पर बैठे जाने की भी बात कही गई है।

To Top