@मनेंद्रगढ़!!
ज़िला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय पोड़ी बचरा और खड़गवां में शिक्षकीय संवर्ग में रिक्त पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों का छानबीन समिति के द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इस संबंध में अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 2 जून निर्धारित की गई है। दावा आपत्ति का निराकरण 6 जून तक किया जायेगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 8 जून तक किया जाएगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय ज़िला शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल तथा कोरिया ज़िले की वेबसाइट में अवलोकन किया जा सकता है।