CG: "ग्राम पंचायत पटना के सोनी मोहल्ला में हुई एक अनोखी शादी..देंखे??

CG: "ग्राम पंचायत पटना के सोनी मोहल्ला में हुई एक अनोखी शादी..देंखे??


@कोरिया//छत्तीसगढ़!!

जिले के ग्राम पटना में हुई एक अनोखी शादी 70 साल के दूल्हा और 68 साल की दुल्हन ने शादी के 50 वां वर्षगांठ को गोल्डन जुबली के रूप में मनाते हुए शादी की सभी रीति रिवाज के तहत बरात निकालकर बा कायदे दूल्हा दुल्हन एक बग्गी में बैठकर अपने घर से शादी के मंडप तक बाजे गाजे के साथ गायत्री मंदिर पहुंचे ब कायदे उनके साथ बराती भी थे लेडीस जेंट्स सभी ठुमके लगाते हुए आतिशबाजी के साथ बरात लेकर गायत्री मंदिर पहुंचे और वहां जाकर एक दूसरे को जयमाला डालकर शादी की50 वां वर्षगांठ मनाया आपको बता दें कि इस शादी में ग्रामीणों के साथ सर्व धर्म के लोग इस शादी में आमंत्रित किए गए थे ग्रामीणों के साथ साथ

 वरिष्ठ नेतागण भी पहुंचे थे क्योंकि ठीक शादी की तरह ही सभी को कार्ड भेज कर शादी का न्योता दिया गया था और सभी लोग उपहार लेकर वहां पहुंचे और दूल्हा दुल्हन को उपहार देकर शादी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी आपको बता दें कि दूल्हे  का नाम रामाधार सोनी उम्र लगभग 70 वर्ष दुल्हन नाम मधु लता सोनी उम्र लगभग 68 वर्ष है दूल्हा और दुल्हन दोनों दादा दादी बन चुके हैं जिनके नाती की उम्र लगभग 21 वर्ष है पर इन लोगों के बीच स्नेह और प्रेम इस तरह है कि पूरे परिवार मिलकर एक साथ और इस अनोखी शादी की रस्म को पूरा करने में सभी ने खूब सहयोग किया जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है इस शादी में लगभग 5 से 10000 लोग शादी में उपस्थित हुए थे जिसमें पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े जवाहर लाल गुप्ता  लक्ष्मण राजवाड़े वेदांती तिवारी विनोद शर्मा बहुत सारे नेतागण उपस्थित थे 

To Top