CG BREAKING:- कांग्रेस में शामिल पूर्व बीजेपी नेता साय का बड़ा बयान..BJP पर जमकर बरसे नेता..??

CG BREAKING:- कांग्रेस में शामिल पूर्व बीजेपी नेता साय का बड़ा बयान..BJP पर जमकर बरसे नेता..??

@रायपुर!!

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है. वहीं भाजपा को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस की जीत पर पूरे देश में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की जश्न मना रहे हैं. कर्नाटक में भाजपा??की करारी हार पर कांग्रेस नेता नंदकुमार साय ने लल्लूराम डॉट काम से बातचीत में कहा, जीत का अभियान शुरू हो चुका है. देश के अप्रतिम जीत की जो लहर चलने वाली है, उसका एक तूफान उड़ गया है. वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कर्नाटक में एंटी इनकम्बेंसी के कारण सरकार बनी. कांग्रेस झूठे वादे करके आई हैं.

साय ने कहा, इस रिजल्ट का संपूर्ण भारी प्रभाव है. हम यह समझते हैं कि कांग्रेस में बहुत सारे परिश्रम हुए थे. लगातार राहुल गांधी की पदयात्रा चल रही थी. खरगे जी भी अलग-अलग तरीके से यात्रा कर रहे थे. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी का बहुत जगह कार्यक्रम हुआ है. कर्नाटक में सीधी लड़ाई थी और सारे हमारे बड़े नेता अद्भुत रूप से सक्रिय थे. हमारे पुराने जो चीफ मिनिस्टर थे. कांग्रेस पार्टी के वह भी प्रयत्नशील थे. सारी टीम वहां लगी हुई थी. बहुत बड़ी विजय लेकर कांग्रेस वहां आई है. पूरे देश में कांग्रेस विजय अभियान की शुरुआत हो चुकी है.





@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top