CG "नानबरूद में फिता काटकर बोर खनन का कार्यक्रम प्रारंभ किया : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू..-

CG "नानबरूद में फिता काटकर बोर खनन का कार्यक्रम प्रारंभ किया : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू..-

@महासमुन्द//छत्तीसगढ़!!

 विधानसभा सिरपुर क्षेत्र ग्राम नानबरूद में धरती माता का पूजा अर्चना, फिता काटकर, श्रीफल तोड़कर बोर खनन का कार्यक्रम प्रारंभ किया किसान नेता अशवन्त तुषार साहू का समस्त ग्रामवासी के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पीएचई विभाग के अधिकारी के.के साहू का धन्यवाद कहा ,इस बोर खनन से ग्राम वासियों को मिठा पेयजल मिलेगा समस्त ग्रामवासी का बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरा हुआ सभी का चहेरा खिला।

साथ में पूर्व विधायक प्रत्याशी बृजमोहन पटेल, वेदप्रकाश साहू, रोहित पटेल, राजू पटेल, मांगीलाल खेरवाड़ा, तेनु पटेल,अभय बरिहा, किलाल ध्रुव ,कमलेश खैरवाड़ा, अनीता सुमन,मंजु, अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

To Top