CG "विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा की उपस्थिति में की गई धरसींवा विधानसभा एनएसयूआई की कार्यकारिणी बैठक..छात्र-छात्राओं ,युवाओं को जनहित कार्य करने के लिए प्रेरणा..??

CG "विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा की उपस्थिति में की गई धरसींवा विधानसभा एनएसयूआई की कार्यकारिणी बैठक..छात्र-छात्राओं ,युवाओं को जनहित कार्य करने के लिए प्रेरणा..??

 


@छत्तीसगढ़!!
आज ब्लॉक मुख्यालय धरसीवा में *एनएसयूआई धरसीवा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र खेलवार* ने अपने धरसीवा विधान सभा एनएसयूआई कार्यकारिणी की बैठक रखी| जिसमें धरसीवा विधानसभा के अंतर्गत धरसीवा ब्लॉक एवं खरोरा ब्लॉक में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाने एवं नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने संबंधी चर्चा की गई| 
आज के इस बैठक में क्षेत्र की लोकप्रिय *विधायक महोदया अनीता योगेंद्र शर्मा* ने एनएसयूआई से जुड़े छात्र-छात्राओं ,युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए श्रेष्ठ कार्य करने के उपाय बताएं एवं जनहित कार्य करने के लिए प्रेरणा दी|
कार्यक्रम में उपस्थित *ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा जी* ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए धरसीवा विधानसभा एनएसयूआई के कार्यों की तारीफ की एवं आगे भी इसी तरह संगठन में कार्य करने हेतु प्रेरित किया|
 *एनएसयूआई के जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे जी* ने अपने पिछले कार्यों को बताते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब धरसीवा विधानसभा में छात्र छात्राओं को महाविद्यालय,विद्यालय,छात्रवृत्ति या वोटर आईडी इस प्रकार किसी भी तरह की समस्या आती थी तो सदैव एनएसयूआई छात्र छात्राओं के लिए हमेशा खड़े रहते आया है और समस्या का समाधान किया है| 

आप सभी भी हमेशा छात्र छात्राओं के लिए खड़े रहे यही मैं आशा करता हूं करके बोलते हुए युवाओं को अपना मार्गदर्शन दिया| आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धरसीवा विधानसभा विधायक महोदया अनीता योगेंद्र शर्मा जी , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा जी , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसीवा रोशन पुरी गोस्वामी जी, ब्लॉक महिला कांग्रेस मंजू वर्मा जी , नगर पंचायत कुंरा अध्यक्ष डालेंद्र वर्मा जी, ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी साहिल खान जी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल बघेल जी एनएसयूआई रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे जी एनएसयूआई , विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र खेलवार , चंद्रशेखर भारती, योगेंद्र ठाकुर, अकाश गहरवार , निखिल बंजारे , रितिक बंजारे , मुकेश वर्मा , निलेश जांगड़े , भूपेंद्र डहरिया, शुभ गोयल ,मुशाहिद ,अयूब ,सागर, प्रकाश, अमर ,अमन ,सत्या, नीतीश, पार्थ ,यशू ,डागेश्वर, चंद्रशेखर ,तरुण ,कामता एवं समस्त धरसीवा विधानसभा एनएसयूआई के कार्यकर्ता इस कार्यकारिणी गठन मीटिंग में उपस्थित हुए|

To Top