शिक्षा ही जीवन का आधार स्तंभ है
ग्राम सिकोसा में शैलदेवी महाविद्यालय के समस्त बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षणार्थियों ने कम्युनिटी कैंप के दौरान कक्षा पहली से आठवीं तक के लगभग 365 बच्चों को निशुल्क कॉपी पेन वितरित किए |
शैलदेवी महाविद्यालय के डायरेक्टर राजन दुबे सर ने कहा कि बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षणार्थियों को शिक्षा के साथ संवेदनशील एवं कर्तव्यनिष्ठ और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निभाना चाहिए.
सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें इस कार्य का नेतृत्व कर रही B.Ed संभाग प्रभारी मनीषा वर्मा, डीएलएड से रंजना सोलंकी , NSS अधिकारी संतोष देवांगन, रेखा मैम, प्रियंका मैम, हीरा मैम
प्रशिक्षणार्थी
निखिल जोशी ने कहा
शिक्षा ही जीवन का आधार है
इस नेक कार्य में सभी प्रशिक्षणार्थियों का विशेष एवं आर्थिक सहयोग रहा जिसमें उन्होंने सामाजिक कर्तव्यों एवं गुरु के द्वारा दिखाएं मार्गदर्शन का पालन कर्तव्य पूर्वक किया और उन्होंने इस कार्य के लिए अपने गुरुजनों का आभार प्रकट किया कि उन्होंने इस कार्य के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों प्रेरित किया
खेमराज साहू , खोमन साहू, सागर देशमुख, अंजना साहू, बिंदेश्वरी सहारे एवं समस्त बीएड के प्रशिक्षणार्थियों का विशेष रूप से सहयोग रहा तथा डीएलएड के मुस्कान साहू , भूपेंद्र टंडन तथा समस्त गैलरी संभाग से विशेष सहयोग रहा |