छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 का शुभारंभ राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है इसके तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत ₹2500 की सहायता राशि प्रति महीने के हिसाब से 2 वर्ष तक का एकमुस्त कुल राशी रुपए 60000 बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में बेरोजगारी एक ऐसा मुद्दा बन गया है, जिसको ले कर प्रदेश की सरकार मनमानी तरीके से बेरोजगारों को मात्र छलने का काम कर रही है मगर इस समस्या का अंत कहीं नज़र नहीं आ रहा है,
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के महेश प्रसाद जी ने सरकार को निशाना साधते हुए युवाओ का हक छीनने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेरोजगार भत्ते मे नियमों के जटिल होने के कारण बहुत सारे युवा बेरोजगारी भत्ते के लाभ से वंचित हो रहे है। महेश प्रसाद जी ने ये कहा की सरकार ने पिछले 4 साल से युवाओं को ठगा है। आज जब प्रदेश के युवा अपनी हक की लड़ाई खुद लड़ने सड़को पर उतरे है, तब कांग्रेस की सरकार युवाओं की आवाज को कुचलने का काम कर रही है।
छत्तीसगढ़ में 133000 रिक्त हैं उसमें से 30 से 50,000 युवाओं को रिक्त में भर्ती होना चाहिए। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार से युवा लोग लाखों की संख्या में भर्ती की मांग किए जा रही है छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार के पास झूठे वादे करने के अलावा कुछ नही है । बेरोजगारी भत्ता योजना जिसका लाभ कोई ना ले सके भ्रष्टाचार सरकार इस योजना को एक तरफ से चुनाओ मुद्दा बेरोजगारी भत्ता के नाम पे मुहिम चलाया जा रहा है।
महेश प्रसाद जी का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता के लिए जिस तरह से कांग्रेस सरकार ने नियम के मुहिम चलाई है उससे ऐसा लगता है की वह बेरोजगार भत्ता देना ही नही चाहता।