CG "कोविड राशि भुगतान में अनियमितताओं का अंबार..फर्जी बिल प्रस्तुत कर राशि गबन की पूरी संभावना..??

CG "कोविड राशि भुगतान में अनियमितताओं का अंबार..फर्जी बिल प्रस्तुत कर राशि गबन की पूरी संभावना..??

@छत्तीसगढ़!!

आज दिनांक 17 मई 2023 को ब्लॉक तोकापाल में कोविड प्रोत्साहन राशि की अनियमिताओं की सीएमएचओ द्वारा गठित जांच टीम व संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमे संघ से आज प्रांताध्यक्ष टार्जन गुप्ता और संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ भी उपस्थिति रहे। आज जांच में प्रवीण निगम बीपीएम तात्कालीन बीएमओ डॉक्टर सी एल गावड़े की अनुपस्थिति से जांच को प्रभावित करने की मंशा जाहिर होती है जबकि जांच में तत्कालीन बीएमओ वर्तमान बीएमओ बीपीएम की उपस्थिति अनिवार्य थी जांच में यह पाया गया कि भोजन हेतु कुल ₹595000 की राशि शासन द्वारा प्रदान की गई जिसमें 425230 रुपए का बिल प्रस्तुत कर भुगतान किया गया एवं 84270 रुपए बिना किसी शासन निर्देश के वह बिना उच्च अधिकारी के आदेश के स्वयं के नोट शीट बनाकर अन्य मदों पर खर्च कर दिया गया भ्रष्टाचार की सीमा यहीं पर समाप्त नहीं हुई बल्कि कर्मचारियों को मिलने वाली भोजन की राशि की नियम विरुद्ध जेडीएस में एडवांस के तौर पर भुगतान कर दिया गया जिसमें तोकापाल ब्लॉक में 4 सेक्टर होने के बावजूद एक सेक्टर को ₹90000 एवं अन्य सेक्टर को मात्र ₹10000 की राशि प्रदान की गई । 

एक स्व सहायता समूह के नाम पर 2 सेक्टर में भोजन पर ₹280790 का भुगतान किया गया जिसमें कर्मचारी से जांच टीम के समक्ष पूछे जाने पर तोकापाल व मावलीभाटा में 2 माह लगभग कर्मचारियों को भोजन कराया गया जबकि भोजन का बिल 9 माह का प्रस्तुत करना दर्शाया गया जिससे यह प्रमाणित होता है कि 7 माह का अतिरिक्त बिल प्रस्तुत कर पूरी राशि का गबन किया गया जिसकी जांच कर तत्कालीन बीएमओ व बीपीएम प्रवीण निगम पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। विदित हो कि तोकापाल ब्लॉक में छापर भानपुरी सबसे बड़ा सेक्टर है जिसे मात्र ₹10000 की राशि दी गई वह वर्तमान बीएमओ डॉ कश्यप द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए यह कहा गया कि उस सेक्टर के कर्मचारियों द्वारा भोजन हेतु नहीं कहा गया है इस प्रकार के बयान पर संबंधित सेक्टर के कर्मचारियों द्वारा आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा गया कि हर मासिक बैठक में भोजन हेतु कई बार मांग की गई पर बीएमओ द्वारा नहीं भोजन दिया गया नहीं भोजन की राशि प्रदान की गई कर्मचारी के मिलने वाले भोजन की राशि मनमाने ढंग से गबन किया जो कर्मचारी कोबिट के दौरान जान जोखिम में डालकर दिन-रात काम किए वह भोजन हेतु गुहार लगाते रहे लेकिन तत्कालीन बीएमओ बीपीएम द्वारा COVID महामारी आपदा को अवसर बनाकर लाखों रुपए की हेराफेरी की गई जोकि मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है कर्मचारियों की आर्थिक व भावनाओं के प्रति खिलवाड़ है। विदित हो कि वेरिफायर, मोबिलाइजर, भीड़ प्रबंधन हेतु 727900 शासन द्वारा प्राप्त हुआ लेकिन बिना आदेश निर्देश के 786150 रुपए खर्च किया गया एवं ₹58250 अन्य मदों की राशि बिना उच्च अधिकारी के निर्देश के खर्च किया गया, प्राप्त राशि से अधिक की भुगतान से यह प्रतीत होता है कि कई व्यक्तियों को मनमाने ढंग से राशि की भुगतान किए जाने की संभावना है ।भुगतान की गई राशि की जांच किया जाना आवश्यक है ताकि यह प्रमाणित किया जा सके कि संबंधित व्यक्ति को वास्तव में इतना भुगतान हुआ है कि नहीं। जांच के दौरान प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने कहा कि इतना बड़ा घोटाला जगदलपुर के किसी ब्लॉक में नहीं किया गया है इस मुद्दे को माननीय मुख्यमंत्री जी एवं स्वास्थ्य मंत्री जी को अवगत करा कर वैधानिक कार्रवाई की मांग की जाएगी ताकि दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो सके । संभाग अध्यक्ष सौरभ गौर एवं जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया द्वारा कहा गया कि बहुत जल्द सबूतों के साथ कमिश्नर और कलेक्टर सर से भेंट कर कठोर कार्रवाई हेतु पत्र सौंपा जाएगा एवं सम्मिलित उच्च अधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष टार्ज़न गुप्ता संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ व जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया द्वारा कहा गया कि सभी ब्लॉकों में जांच होने के पश्चात सीएमएचओ को कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा सीएमएचओ द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं करने पर सीएमएचओ कार्यालय जगदलपुर का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। जांच के दौरान आर्थिक हेर फेर की स्थिति को देखकर ब्लॉक अध्यक्ष मनीष ठाकुर द्वारा घोर आक्रोश व्यक्त किया गया और कर्मचारियों की राशि प्रदान करने की बात कही गई।

इस दौरान प्रांताध्यक्ष टार्जन गुप्ता ,संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़, जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया , आशा दान, प्रेम पांडे ,शिव भंडारी, अनीता कश्यप, जोगेश्वरी शर्मा, इंदू रेखा राव, आदि लक्ष्मी राव, सुखदास मौर्य ,लक्ष्मण मौर्या, नीलांचल सिंदरिया आदि उपस्थित थे।


To Top