आज दिनांक 15 मई 2023 को ब्लॉक नानगुर में भी प्रोत्साहन राशि के अनियमितता के संबंध में जांच टीम व संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ब्लॉक इकाई द्वारा बैठक रखी गई । नानगुर के अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से गाइडलाइन के विरुद्ध जाकर खर्च किया गया सभी सवालों के जवाब भी bpm एवं BAM द्वारा गोलमोल तरीके से दिया गया किसी भी प्रकार की जानकारी संतुष्टता पूर्वक प्रस्तुत नहीं किया गया ।
कोविड-19 में टीकाकरण हेतु ब्लॉक नानगुर में कुल 22,820,80 rs की राशि अलग-अलग मदो में प्राप्त हुआ था जिसमें कुल 2162850 की राशि खर्च किया गया व 119230 की राशि शेष है किंतु सीएमएचओ बैठक में bpm संतोष सिंग द्वारा सीएमएचओ और सभी bmo व संघ पदाधिकारियों के समक्ष 45000 की बचत है ऐसी गलत जानकारी दी गई ।भोजन हेतु 6,11,500 की राशि आबंटित थी किंतु उसमें से मात्र 5,49,550 की राशि ही वितरित की गई व बचत राशि 61950 को बिना उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देश के गाइडलाइन के विरुद्ध अंत तक रखा गया, किन्तु कर्मचारियों के पे डाटा जमा करने के पश्चात भी हर मासिक बैठक में बचत राशि का भुगतान हेतु कहा जाता था किंतु BPM संतोष सिंह द्वारा हमेशा राशि नही है कि जानकारी दी जाती थी इस प्रकार की गलत और भ्रामक जानकारी देना कर्मचारियों के मिलने वाले प्रोत्साहन राशि पर कुठाराघात है व कर्मचारियों के प्रति आर्थिक भेदभाव है इसमें BPM की कर्मचारियों के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाती है, BPM द्वारा संघ से कोविड टीकाकरण का ड्यूटी रोस्टर मांगने पर नहीं है जैसा गैर जिम्मेदाराना बात कही गयी इस प्रकार शासकीय आदेशों का संधारण एवम रखरखाव नही करना उनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही है, व जांच समिति के समक्ष बैठक के दौरान कर्मचारियों द्वारा कहा गया की BPM द्वारा कर्मचारियो के साथ उचित व्यवहार नही किया जाता है जो कदाचरण एवं संवेदनहीनता की श्रेणी में आता है। जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया द्वारा कहा गया कि ब्लॉक् नांनगुर में कर्मचारियों के प्रति इस प्रकार की आर्थिक अनियमिता एवं दुर्व्यवहार निंदनीय है व बैठक में यह बात रखी गयी कि भविष्य में इस प्रकार की घटना पर bpm पर कार्यवाही की मांग करेगा !
जांच टीम के समक्ष कोविड-19 के दौरान प्राप्त राशि में कर्मचारियों द्वारा हर मासिक बैठक में बचत राशि की जानकारी मांगी जाती थी ताकि कर्मचारियों को भोजन आदि का पैसा प्राप्त हो सके किंतु bpm द्वारा कोई भी राशि शेष नहीं है इस प्रकार की जानकारी दी जाती थी जबकि ब्लॉक में आज की स्थिति में भी 120000 रुपए की राशि बचत है इस प्रकार की जानकारी देना इन अधिकारियों की मनोदशा कर्मचारियों के प्रति संवेदनहीनता को व्यक्त करता है।
जाँच में मौजूद संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा की पे डाटा जमा करने व राशि बचत होने के पश्चात भी कर्मचारियों के प्रोत्शन राशि को नही बाटना समझ से परे है इस प्रकार नियम विरुद्ध जाकर मनमाने ढंग से कार्य करना सही नहीं है।
!इस बैठक में जांच टीम के साथ संघ से संभाग अध्यक्ष सौरभ गौर , जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया , शिव भंडारी, एच आर माली,जोगेश्वरी शर्मा,आशा दान,अनीता कश्यप ,गोविंद देवांगन सोहन कश्यप और ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित थे।