@छत्तीसगढ़!!
सागर देशमुख ने बताया कि हमारे गौरव ग्राम पिरिद में विगत "4 वर्षों से कक्षा 1 से कॉलेज फाइनल ईयर को" लगातार निःशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है ,एवं विद्यार्थियों द्वारा अच्छा परिणाम मिले हैं अतः आपके सहायता से हमे सभी विद्यार्थियों की रुचि खेल एवं अन्य गतिविधियों में भी है मेरी मां मति मालती बाई देशमुख ने बताया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रह पाए इस कारण मैं निशुल्क शिक्षा पढ़ाने का मेरा उद्देश्य है जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर ग्राम धाबाडीह में मेरे एक दोस्त की शादी थी उस शादी में मैं और मेरे दोस्त शादी स्थल में कन्या का नाम लीलेश्वरी साहू, पिता सुखदेव साहू, माता अमरोतीन बाई इस सादी में कुल 500 कॉपी और पेन बच्चों को वितरण किए और बच्चों को पढ़ाने के लिए ग्रीन बोर्ड भी प्रदान किए ,ग्राम धबाडीह में लिलेश्वरी साहू इस निशुल्क शिक्षा का अभिन्न अंग बन चुका है
सागर देशमुख
गोविंद साहू
मुकेश देशमुख
प्रकाश देशमुख
शैलेंद्र साहू
मनीष देशमुख
निखिल जोशी
खोमन
दीपेश
ये सभी साथी यहां पर उपस्थित (निःशुल्क शिक्षा केन्द्र)ग्राम - पिरिद