@छत्तीसगढ़//बस्तर!!
आज दिनांक 8 मई 2023 को ब्लॉक बकावंड कोविड प्रोत्साहन राशि की अनियमितता के संबंध में जांच हेतु CMHO द्वारा गठित टीम का ब्लॉक बकावंड आना निर्धारित था किंतु टीम द्वारा घोर संवेदनहीनता दिखाते हुए दोपहर 2:00 बजे पहुंची जिसमें कुल 7 सदस्यों की गठित टीम में से मात्र 3 सदस्य उपस्थित हुए जो कि जांच में गंभीरता नहीं होने की स्थिति को दर्शाता है इस प्रकार के रवैये को देखकर संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया द्वारा घोर आक्रोश व्यक्त किया गया, व जांच टीम से गंभीरतापूर्वक जांच कर इस संवेदनशील मुद्दे को निराकरण करने की बात कही। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी संतुष्टता पूर्वक नहीं प्रस्तुत किया गया जो कि प्रोत्साहन राशि के वितरण में घोर अनियमितता को दर्शाता है। ब्लॉक स्तर के अधिकारी व जिला स्तर के अधिकारियों के बीच आपस में दोषारोपण सामने आया।
टीकाकरण के दौरान जो भोजन की राशि जो कर्मचारियों को मिलना था उसे ब्लॉक स्तर से नियमावली के विपरीत सेक्टर प्रभारियों के व भूतपूर्व बी एम ओ के खाते में दिया गया। जबकि वह राशि सीधे कर्मचारियों के खाते में या टीम के किसी एक व्यक्ति के खाते में दिया जा जाना था। संघ द्वारा मांग रखी गई की अन्य जांच दिवसों में प्रोत्साहन राशि के भुगतान संबंधी समस्त प्रकार की जानकारी प्रस्तुत किया जाए।
इस चर्चा के दौरान संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ जी ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों ने टीकाकरण का कार्य विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए जिले में 100 प्रतिशत की उपलब्धि प्रदान की उसके पश्चात भी कर्मचारियों की प्रोत्साहन राशि व भोजन की राशि के वितरण में अनियमितता बरती गई है जो कर्मचारियों के प्रति अधिकारियों की संवेदनहीनता को दर्शाता है।
संभाग उपाध्यक्ष रामनाथ कश्यप द्वारा कहा गया कि जांच टीम इस जांच को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निष्पक्षता से जांच कर नोटशीट प्रस्तुत करें इस वार्तालाप के दौरान ब्लॉक बी एम ओ डॉ हरीश मरकाम बीपीएम राजेंद्र बघेल व स्वास्थ्य संयोजक संगठन से जिला टीम के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा दान, अनीता कश्यप, जोगेश्वरी शर्मा, एच आर माली, अंतू राम भद्रे, राजेंद्र बघेल, चंद्रप्रकाश सेठिया , दौलत कश्यप ,अनीश साय ,लोहित कश्यप आदि उपस्थित थे।