CG:- जिला स्तरीय स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों का द्वितीय महाअधिवेशन उत्तर बस्तर कांकेर में हुआ संपन्न..?हजारों की संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी रहें उपस्थित?

CG:- जिला स्तरीय स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों का द्वितीय महाअधिवेशन उत्तर बस्तर कांकेर में हुआ संपन्न..?हजारों की संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी रहें उपस्थित?

@छत्तीसगढ़!!

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा आज दिनांक 23/04/2023 को जिला स्तरीय स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों का द्वितीय महाअधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यकम में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारजन जी के साथ प्रदेश भर के संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप कद्दावर विधायक विधानसभा क्षेत्र कांकेर एवं संसदीय सचिव माननीय शिशुपाल सोरी जी उपस्थित थे साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री अनुपनाग जी विधायक अंतागढ़ माननीय श्रीमती सावित्री मंडावी जी विधायक भानुप्रतापपुर माननीय हेमंत ध्रुव जी जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर ,जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे, के साथ साथ कांकेर जिले के सभी ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी के सहात क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की विशेष रूप से उपस्थित थी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय शिशुपाल सोरी जी विधायक कांकेर ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पूरे प्रदेश की जनता की पूरे तन मन से सेवा करते आ रहे है चाहे दिन हो या रात हो ,धूप हो या बरसात हो नदी हो या नाला हो पर्वत हो पहाड़ हो सभी जगह अपनी सेवा पहुंचाने का कार्य करते है जिस कोविड महामारी में लोग घरों से निकलने डरते थे उस समय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको द्वारा क्वारेटाइन . सेंटरों ,चेक पोस्ट में सेवाएं कोविड जांच एवं टीकाकरण में सराहनीय योगदान दिया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है ,कुपोषण अनीमिया मुक्त भारत ,मलेरिया मुक्त कांकेर जैसे अभियान में आप सबकी सहभागिता अतुलनीय है आज के इस अधिवेशन के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई आप की जो भी मांगे है उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने हेतु आप सभी को आश्वस्त करता हूं |


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के* *प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पूरे प्रदेश भर में सेवाएं दे रहे है ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक प्रदेश के 20193 गांव ,10195 ग्राम पंचायतों ,5200 उपस्वास्थ्य केंद्रों ,650 प्राथमिक स्वास्थ्य* *केंद्रों,150 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है , ये वही ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक है जो जननी शिशु सुरक्षा योजना का संचालन करते है गर्भवती माताओं की जांच व बच्चो का नियमित टीकाकरण करते है ,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान ,अनीमिया मुक्त भारत ,मलेरिया मुक्त बस्तर जैसी योजनाओ को आम लोगो तक पहुंचाते है ये वही ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक है जिन्होंने कोरोना* *महामारी के समय जांच व सैंपलिंग का कार्य करते रहे जिस वैक्सीन से लोगो मे भय बना रहा उस वैक्सीन को सर्वप्रथम लगवाकर अन्य लोगो को टिका लगवाने हेतु प्रेरित किया जिसका परिणाम ये रहा कि छत्तीसगढ़ के सभी ग्रामो में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण हुआ और कोविड महामारी को जड़ से उखाड़ फेंकने में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको ने अपनी महती भूमिका निभाई अभी प्रदेश के कुछ जिलों में पुनः कोविड के प्रकरण देखने को मिल रहे है आप सब माननीयों की* *उपस्थिति में हम प्रदेश की जनता को आश्वस्त करते है कि हम पूरी मुस्तैदी से आप के लिए खड़े है हम फिर से तैयार है जंग को जारी रखने के लिए*

*आगे अपने उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस की सरकार के ऊपर पूरा भरोसा है धान का समर्थन मूल्य में वृद्धि हो , धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल से 20 क्विंटल खरीदी हो,किसान न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ 9000 रुपये की आदान राशि किसानों को मिल रही है प्रदेश भर के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भूपेश बघेल जी के सरकार से पूरा भरोसा रखती है कि हमारी मांगो के साथ भी न्याय होगा और घोषणा पत्र में शामिल मांगो पर सरकार पूर्ण सहानुभूति रखते हुए पूरा करेगी।* *कार्यक्रम में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक प्रमोद तिवारी, छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से प्रदीप राव कदम ने भी सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहे।*

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता जी ने ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको की मांगों को लेकर माननीय विधायक शिशुपाल नाग जी को ज्ञापन सौंपा जिस पर विधायक जी ने हमारी मांगो को जायज मानते हुए मुख्यमंत्री जी के पास रखने की बात की इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल जी ,प्रदेश सचिव प्रवीण ढिंढवंशी जी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जी , प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री प्रकाश सिन्हा जी आईटी सेल सह प्रभारी संतलाल साहू जी , बस्तर संभागाध्यक्ष - सौरभ गौड़,कोंडागांव जिला अध्यक्ष द्रुपत राज सेठिया जी उपस्थित रहे।* *कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला अध्यक्ष कांकेर रामेश्वर साहू, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अशोक कुमार नाग, जिला महामंत्री जेठूराम नेताम, कोषाध्यक्ष गोपेश्वर दर्रों, खगेन्द्र सोनकर, पवन पटेल एवं सभी जिला पदाधिकारी एवं ब्लाक पदाधिकारी की प्रमुख भूमिका रही

To Top