CG:- शिवलिंग स्थापना, तालाब में पचरी निर्माण उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे :- किसान नेता अशवन्त तुषार साहू..??

CG:- शिवलिंग स्थापना, तालाब में पचरी निर्माण उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे :- किसान नेता अशवन्त तुषार साहू..??

@महासमुंद!!

विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र ग्राम जोबा के मोहल्ला वासी के सहयोग से तालाब में पचरी निर्माण  फीत्ताकट कर उद्घाटन व शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल हुआ

*समस्त ग्रामवासी के द्वारा किसान नेता। का आतिशबाजी,कर गाजा बाजा के साथ फुल माला पहना कर भव्य स्वागत किया* 

किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा तन,मन, धन, लगाकर बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और मोहल्ला वासियों के सहयोग से आज खुद के पैसे से तालाब में पचरी निर्माण व शिवलिंग स्थापना किया है

तालाब में पचरी निर्माण कर सुंदर एवं आकर्षक बनाया गया है, यहां अन्य क्षेत्र के लोगों के एक बहुत बड़ा सिख है : मोहल्ले वासी में एकता,भाईचारा, को मैं सलाम करता हूं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आप सभी के परिवार में सुख ,समृद्धि, धन, वैभव से भरे रहे सब का परिवार सदा हंसता मुस्कुराते रहें  :

कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा

राम प्रसाद साहू ,इंदल यादव, इंदल साहू, राजू ध्रुव ,मनहरण साहू, दुलार साहू, ईश्वर साहू, घनश्याम साहू, राजेंद्र साहू, डोमन साहू , दुर्गेश साहू, उत्तम साहू, राम प्रसाद साहू ,केवल यादव, मन्नू  साहू, अत्यधिक संख्या में माता,बहन व ग्राम वासी उपस्थित रहे :

To Top