CG कोरिया:- बढ़ रही गर्मी में लोगों कि परेशानी को देख कर 'सार्वजनिक पियाऊ चालू' कराने लिखा पत्र -"नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह"??

CG कोरिया:- बढ़ रही गर्मी में लोगों कि परेशानी को देख कर 'सार्वजनिक पियाऊ चालू' कराने लिखा पत्र -"नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह"??

@छत्तीसगढ़//बैकुंठपुर!!

कोरिया जिले के बैकुंठपुर मुख्य नगर पालिका मे गर्मी आते ही पानी की किल्लत को देखते हुए अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने एक आवेदन प्रस्तुत किया है

कहते हैं कि प्यासे को पानी पिलाने से कई पुण्य मिलते हैं शहर में सार्वजनिक स्थानों पर अब लोगों को शीतल पेय जल उपलब्ध कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने लिखा पत्र अब पड़ रही गर्मी में लोगों कि परेशानी को देखते हुए पार्षद अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए वैधानिक तरीके से पत्र लिखकर लोगों की परेशानी से अवगत कराया है कि

कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद एवं तमाम शहर में साफ पेयजल के लिए लोगों को


भटकना पड़ रहा है, इस और नगर पालिका प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए जल्द ही शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों मे सार्वजनिक स्थानों पर शीतल प्याऊ जल का स्टाल. लगाने के लिए स्थानों को चिह्नित करने के साथ ही शहर में लोगों को पेयजल के लिए भटकना न पड़े। इस बात ध्यान में रखकर नगर पालिका प्रशासन की ओर ,से शहरवासियों सहित जरूरी कामों के लिए शहर में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आराम से नि:शुल्क शुद्घ पेयजल मिल सके। नगर पालिका प्रशासन ।शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में पियाउ जल चालू करने पर राहत होगी। लोगों को इस महंगाई के दौर में बोतल का पानी नहीं खरीदना पड़ेगा। लोग आसानी से अपनी प्यास बुझा सकेंगे।

गर्मी पड़ने लगी है, जिससेआम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने मांग की है सर्वजनिक शीतल पियाउ जल की आवश्यकता अनुसार सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए, जिससे शहर सहित जरूरी कामों से आने वाले ग्रामीण को नि:शुल्क पानी पिला कर लोगों कि प्यास बुझा सके यही हमारा मेन उद्देश्य है !!

To Top