CG कोरिया ब्रेकिंग:- पंचायत सचिवों ने कांग्रेस सरकार के प्रशासनिक आदेश की प्रतियों को फूंका? आखिर सरकार के आदेशों को क्यु ले रहें सचिव हल्के में? क्या ग्रामीणों को होती समस्याओं से परिचित नहीं सरकार? कब दिखाएगी कड़ा रुख,,या सचिव संघ की बात माने मंत्री ??

CG कोरिया ब्रेकिंग:- पंचायत सचिवों ने कांग्रेस सरकार के प्रशासनिक आदेश की प्रतियों को फूंका? आखिर सरकार के आदेशों को क्यु ले रहें सचिव हल्के में? क्या ग्रामीणों को होती समस्याओं से परिचित नहीं सरकार? कब दिखाएगी कड़ा रुख,,या सचिव संघ की बात माने मंत्री ??

पंचायत सचिवों ने कांग्रेस सरकार के प्रशासनिक आदेश की प्रतियों को फूंका? आखिर सरकार के आदेशों को क्यु ले रहें सचिव हल्के में? क्या ग्रामीणों को होती समस्याओं से परिचित नहीं सरकार? कब दिखाएगी कड़ा रुख,,या सचिव संघ की बात माने मंत्री ??

@छत्तीसगढ़!!

पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर छत्तीसगढ़ राज्य के सभी पंचायत सचिव विगत 16 मार्च से लगातार हड़ताल पर हैं जिनका 1 सूत्री मांग शासकीय करण किया जाना है किंतु छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लगातार पंचायत सचिव उपेक्षा का शिकार हो रहा है जिस वजह से पंचायत सचिवों को हड़ताल में बैठना पड़ा है शासन द्वारा हाल ही में पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने के फलस्वरूप अन्य शासकीय कर्मचारियों को प्रभार दिए जाने संबंधी आदेश प्रसारित किए गए हैं जिसके विरोध में आज ब्लॉक इकाई सोनहत द्वारा शासन के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया बुला के कई सोनहत में मुख्य रूप से संभागी कोर कमेटी के सदस्य एवं जिला प कोरिया कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडे अजय कुमार पांडे विजय शंकर जयसवाल रामलाल राजवाड़े कमलाकांत राजवाड़े बुधनाथ राजवाड़े पारस लाल राजवाड़े प्रयास कुमार धन सिंह श्यामलाल सूर्यवंशी जगमोहन शकुंतला पटेल सुरेंद्र नायक एवं अन्य सचिव उपस्थित रहे।




@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top