CG पटना:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हनुमान जन्मोउत्सव में रैली का किया फूल बरसाकर स्वागत..?भव्य रहीं शोभा यात्रा..जमकर झूमे हनुमान भक्त..देंखे video?

CG पटना:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हनुमान जन्मोउत्सव में रैली का किया फूल बरसाकर स्वागत..?भव्य रहीं शोभा यात्रा..जमकर झूमे हनुमान भक्त..देंखे video?


@chhattisgarh!!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरिया इकाई पटना के कार्यकर्ताओं ने हनुमान सेवा समिति पटना के द्वारा निकली गई भव्य शोभा यात्रा का किये फूल बरसाकर स्वागत..जिसमें प्रमुख रूप से अभाविप कोरिया के जिला सयोंजक अभय यादव,

अभाविप.पटना नगर मंत्री आशीष कुशवाहा ,नगर उपाध्यक्ष सतीश साहू जी दीपक कुशवाहा जी रंजिश दोहरे ,नागेंद्र ठाकुर, संतोष उपस्थित रहे..


जानकारी अनुसार वीर हनुमान जयंती शोभा यात्रा पटना में राम मंदिर से शुरू हुई और अपने निर्धारित मार्गों पर होते हुए भव्य समापन हुआ है.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित जुलूस में लगभग 10,000 लोग भाग ले रहे थे। कई छोटे समूहों ने भी लोगों से जुलूस में शामिल हुए है।

हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुए..इसके तुरंत बाद शोभायात्रा शुरू हुई। पटना में आयोजित हर साल से भी ज्यादा भक्त यात्रा में सामिल हुए और पूजा अर्चना किए,

To Top