@छत्तीसगढ़//कोरिया(संतोष कुमार)
बचरा पौड़ी क्षेत्र के 33 पंचायत के सरपंच आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी के साथ 15 वा वित्त का पैसा दिसंबर के बाद भुगतान नहीं किया गया है एवं सोसाइटी में चावल की समस्या..बिजली की समस्या डिम लाइट... को लेकर कोरिया कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया
आपको बता दें कि ग्रामीणों क्षेत्र में कई गंभीर समस्या से परेशान हो कर,ग्रामीण आय दिन शिकायत करते है, मगर इनकी सुनने वाला कोई नहीं होता??
फिर ग्रामीण अपने पुराने नेता की ओर बढ़े और वेदांती तिवारी से मिले और कोरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया, आगे आश्वासन कोरिया कलेक्टर ने वेदांती तिवारी के समकक्ष दिया जिसमें उन्होंने कहा कि..समस्याओं से जल्द मिलेगी निजात??