Dc - SP बिल्डिंग में स्थित सरल केंद्र में चोरों ने 15 लाख रुपये की चोरी ,वहीं चोर CCTV का DVR भी साथ लेकर हुये फुर्र, आखिर सरकारी कार्यालयों में पैसा सुरक्षित क्यों नहीं.. फिर जनता कैसे करेगी विश्वास??

Dc - SP बिल्डिंग में स्थित सरल केंद्र में चोरों ने 15 लाख रुपये की चोरी ,वहीं चोर CCTV का DVR भी साथ लेकर हुये फुर्र, आखिर सरकारी कार्यालयों में पैसा सुरक्षित क्यों नहीं.. फिर जनता कैसे करेगी विश्वास??


सरकारी कार्यालय में चोरी से ऐसे में लोगों के मन में भी सवाल उठ रहे हैं.

@करनाल!!

 करनाल सरकारी कार्यालयों की बिल्डिंगें भी चोरों के रडार पर आ चुकी है. डीसी-एसपी वाली बिल्डिंग में स्थित सरल केंद्र में चोरों ने लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस व एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों की मानें तो लगभग 15 लाख की चोरी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन टोटल अमाउंट का पता एफएसएल टीम के आने के बाद ही पता चल पाएगा. चोरी की घटना से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. ऐसे में लोगों के मन में भी सवाल उठ रहे हैं कि जब सरकारी कार्यालयों के भवन ही चोरों से सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी.




@सोर्स- सोशल मीडिया

To Top