CG मुरमा :- ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य मेला का हुआ सफल आयोजन..जिसमें जिला स्तर पर उपलब्ध चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा ग्राम मुरमा में आकर निशुल्क जांच के साथ दवा भी उपलब्ध कराया गया??

CG मुरमा :- ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य मेला का हुआ सफल आयोजन..जिसमें जिला स्तर पर उपलब्ध चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा ग्राम मुरमा में आकर निशुल्क जांच के साथ दवा भी उपलब्ध कराया गया??


@chhattisgarh!!

स्वास्थ्य मेला का आयोजन विकासखंड बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत भवन मुरमा में किया गया जिसमें जिला स्तर पर उपलब्ध चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा ग्राम मुरमा में आकर निशुल्क जांच किया एवं दवा उपलब्ध कराए गए स्वास्थ्य मेले में निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध रही पंजीयन रिकॉर्ड कीपिंग मेडिसिन हाई ब्लड प्रेशर शुगर मिर्गी दमा खांसी स्त्री रोग महिलाओं से संबंधित होने वाली सभी स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार दंत रोग मुख्य से दुर्गंध आना दांत में दर्द टेढ़े मेढ़े दांत अस्थिरोग हड्डियों से संबंधित सभी समस्याएं नाक कान गला नाक कान गले से संबंधित सभी रोगों का निदान आयुष क्लिनिक आयुष विभाग द्वारा वात पित्त कफ रोग का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार गैर संचारी रोग बीपी शुगर कैंसर की प्रथम अवस्था के जांच व परामर्श पैथोलॉजी जांच खुश पेसाब खंखार मलेरिया एचबीआई स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं तथा जनकल्याणकारी योजनाएं जननी सुरक्षा योजना ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली प्रत्येक महिला को शासकीय अस्पतालों में प्रसव कराने पर 14:00 ₹उनके खाते में प्राय किया जाता है एवं आवश्यकता अनुसार अस्पताल में रहने व खाने की निशुल्क व्यवस्था जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला को गर्भधारण से लेकर परसो एवं 1 वर्ष तक के शिशु को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार को 1 वर्ष में ₹500000 एवं एपीएल परिवार को ₹50000 तक इलाज हेतु समस्त शासकीय चिकित्सालय एवं सिद्धांत निजी चिकित्सालय में इलाज हेतु सुविधा प्रदान की जाती है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष सहायता योजना योजना के अंतर्गत इलाज हेतु 2000000 रुपए तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार इलाज हेतु सहायता प्रदान की जाती है राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम इस योजना के अंतर्गत टीवी के रोगियों को निशुल्क निक्षय पोषण योजना के तहत ₹500 प्रतिमाह रोगी के खाते में प्रदाय किया जाता है परिवार नियोजन कार्यक्रम इस योजना के अंतर्गत गर्भ में अंतराल रखें हेतु निशुल्क खाने की गोलियां व अन्य साधन प्रदान किए जाते हैं तथा नसबंदी कराने पर पुरुष हितग्राही को ₹3000 एवं महिला हितग्राही को ₹2000 प्रदान किया जाता है चिरायु कार्यक्रम इस योजना के अंतर्गत शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं आंगनबाड़ी में बच्चों को निशुल्क जांच मुफ्त इलाज किया जारहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के द्वारा यह पहल किया गया था जिसमें चिकित्सकों के अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गण भी स्वास्थ्य मेला में उपस्थित रहे जैसे अशोक पांडे योगेश शुक्ला अनिल जयसवाल विनोद शर्मा विजय सिंह बिहारी राजवाड़े एवं मुरमा सरपंच उदय सिंह एवं बहुत सारे लोग उपस्थित रहे

To Top