CG :- दुर्व्यवहार करने वाले आर एम ए के खिलाप सीएमएचओ , कलेक्टर को की गई शिकायत..कार्यवाही नही होने पर सीएमएचओ का घेराव भी किया जायेगा एवं उग्र आंदोलन भी की जाएगी??

CG :- दुर्व्यवहार करने वाले आर एम ए के खिलाप सीएमएचओ , कलेक्टर को की गई शिकायत..कार्यवाही नही होने पर सीएमएचओ का घेराव भी किया जायेगा एवं उग्र आंदोलन भी की जाएगी??


@CHHATTISGARH!!

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय साहू के साथ होली मिलन कार्यक्रम के पश्चात गोपालपुर ब्लॉक बिलाईगढ़ के आरएमए घनश्याम चंद्रा द्वारा अभद्रता पूर्व व्यवहार किया गया कुछ माह पूर्व ही गोपालपुर पीएचसी में पदस्थ एक कर्मचारी ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है जिसकी जांच भी चल रही है । जिस तरह से आरएमए चंद्रा द्वारा कई कर्मचारियों से गलत तरीके से बात करता है और व्यवहार क्षुब्ध होकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर और सीएमएचओ किए है साथ ही स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता का कहना है की इसके लिए स्थानीय सीएमएचओ को अल्टीमेटम दिया गया है 15 दिवस के भीतर कार्यवाही नही होने पर सीएमएचओ का घेराव भी किया जायेगा एवं उग्र आंदोलन की जाएगी । 

अगर इस प्रकरण में सीएमएचओ बिलाईगढ़ की निस्पक्ष निर्णय नहीं होने पर सीएमएचओ हटाने हेतु आंदोलन तीव्र की जाएगी जिससे जिले की सम्पूर्ण स्वास्थ्य व्यस्था प्रभावित होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही सीएमएचओ सारंगढ बिलाईगढ की होगी !इस गंभीर विषय की शिकायत माननीय स्थानीय विधयाक चंद्रदेव राय जी एवं स्वास्थ्य मंत्री मुख्यमंत्री जी को अवगत कराई जाएगी ताकि तानासाही एवं भ्रस्टाचार पर नकेल कसी जा सके !प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सरोज बाघमार प्रदेश आईटी सेल प्रभारी श्री सुरेश पटेल ने सीएमएचओ से जाकर मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया और जल्द कारवाही के लिए निवेदन किया साथ ही कारवाही नही होने की स्थिति में इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने एवम् महिला आयोग में जाने की बात कही गई। इस मौके पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के श्रीमती सरोज बाघमार प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सुरेश पटेल जी संभाग अध्यक्ष रायपुर, अजय साहू जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार, कमलेश अजगले जिला कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र जायसवाल कार्यकारिणी अध्यक्ष, नरेंद्र साहू जिला सक्रिय सदस्य, डिगेंद्र वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष पलारी, हितेंद्र वर्मा जी ब्लॉक अध्यक्ष बलौदाबाजार, राजकुमार साहू जी ब्लॉक अध्यक्ष भाठापारा, रिपुसूदन साहू जी ब्लॉक उपाध्यक्ष भाठापारा, चन्द्रकला जायसवाल जी ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़, घनश्याम जायसवाल जी बिलाईगढ़, लहाराम रत्नाकर जी ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़ , सत्या यादव जी जिला सक्रिय सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित रहे।

To Top