CG पुलिस ट्रांसफर:- ASP, DSP और CSP स्तर के अधिकारियों का तबादला, दूसरे जिलों से रायपुर भेजे गए, देखें सूची..??

CG पुलिस ट्रांसफर:- ASP, DSP और CSP स्तर के अधिकारियों का तबादला, दूसरे जिलों से रायपुर भेजे गए, देखें सूची..??



 @रायपुर//छत्तीसगढ़!!

सोमवार को राज्य शासन की ओर से राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। इसमें रायपुर के अलावा बीजापुर, जगदलपुर के अफसर हैं। इनका रायपुर हेडक्वाटर्स से लेकर क्राइम सेक्शन, थानों और खास तौर पर ACB में ट्रांसफर किया गया है।





@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top