CG :- स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने स्थापना दिवस पर पेश की मानवता की मिसाल...-

CG :- स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने स्थापना दिवस पर पेश की मानवता की मिसाल...-


 28फरवरी को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने अपना 10 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको ने प्रदेश के 33 जिलों में अपना स्थापना दिवस जिला मुख्यालयों से लेकर ब्लॉक मुख्यालयों तक मनाया गया इस अवसर पर प्रदेश भर के 18000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक विभिन्न जगहों जैसे विधवा आश्रम में फल एवम् कपड़े वितरण करना अनाथालय में भोजन सामग्री वितरण करना ,अस्पतालों में भर्ती मरीजों को फल एवम् कंबल वितरण जैसे नेक एवम् पुनीत कार्य कर मिशाल पेश की । इस तरह की अनोखी पहल कर स्थापना दिवस मनाने वाला प्रदेश का एकमात्र संगठन है इस अनूठे आयोजन के पीछे स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रेरणादायी नेतृत्वकर्ता प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी का कहना है की हम स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी अपने स्थापन दिवस पर मानव हितैषी कार्य के लिए प्रेरित करते है। जिससे लोगो में हमारे संगठन एवम् हमारे कर्मचारियों के प्रति सम्मान की भावना हो ।

स्थापना दिवस मनाने के विषय पर प्रदेश के प्रांतीय सचिव प्रवीण ढिंढवंशी जी ने कहा कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संगठन स्थापना के बाद से ही नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहा है वैश्विक महामारी के समय हमारे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको ने अपने जान की परवाह किये बिना ही सैंपलिंग से लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग,प्राथमिक उपचार एवम्, 200 करोड़ कोविड टीकाकरण में अपनी महती भूमिका निभाई जिसकी वजह से प्रदेश की जनता कोविड जैसे गम्भीर महामारी से बाहर आ पाया और आज स्थापना दिवस में भी प्रदेश की जनता की सेवा कर प्रदेश में मिसाल स्थापित की है | संगठन के प्रदेश आई टी सेल प्रभारी सुरेश पटेल जी ने कहा कि संघ के स्थापना दिवस के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने सभी संभाग एवम् जिला अध्यक्षों के साथ इस मानव हितैषी कार्य करने के लिए चर्चा की l जिसका परिणाम ये निकलकर आया कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में एवम् 150 से अधिक विकासखंड में स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जा सका जिसके लिए प्रदेश के सभी सम्भाग स्तर ,जिला स्तर व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी व प्रदेश के 18000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बधाई के पात्र है, आगे भी संघ प्रदेश में नित नए विचारों के साथ अपने कार्यो से मिसाल पेश करता रहेगा*| *प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी श्री संत साहू जी ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से हम प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से लोगो को सेवा प्रदान करते है संगठन के स्थापना दिवस पर लोगो की जरूरत के अनुसार उनको सामग्री प्रदान कर हमको बहुत ही खुशी महसूस होती है ।*

To Top