CG:- आदिवासी कवंर सामाज का बिलासपुर में वार्षिक सममेलन आयोजित किया गया, जिसमें कोरिया के कवंर यूथ कल्ब भी हुए सामिल, मिला सम्मान.. देखें??

CG:- आदिवासी कवंर सामाज का बिलासपुर में वार्षिक सममेलन आयोजित किया गया, जिसमें कोरिया के कवंर यूथ कल्ब भी हुए सामिल, मिला सम्मान.. देखें??

 


@छत्तीसगढ़!!
आदिवासी कंवर समाज जिला बिलासपुर के कंवर वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे सामाजिक रीति रिवाज से पुरखा देव के पूजा पाठ के साथ  कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया कंवर यूथ क्लब कोरिया जिला संयोजक श्री चंद्रिका प्रसाद पैकरा जी के मार्गदर्शन में कंवर समाज विकास समिति के अध्यक्ष श्री मनियार सिंह पैकरा ,कंवर यूथ क्लब के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार पैकरा जिला उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार पैकरा  समाज के सक्रिय सदस्य श्री संजय कुमार पैकरा ,विशाखा पैकरा ,प्राची पैकरा,प्रतीक्षा पैकरा, पूजा पैकरा सुषमा पैकरा,पूजा पैकरा  श्री राजेंद्र पैकरा ,विकाश पैकरा और अन्य  जिला से  आए सगा समाज उपस्थित रहे जिसमे जन्म संस्कार कार्यक्रम मृत्यु संस्कार विवाह संस्कार रीति रिवाजों से प्रवक्ताओं के द्वारा किया गया और कोरिया के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कराया गया


To Top