@छत्तीसगढ़//पीयुष कुमार।।
हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का भाजपा मंडल संडी क्षेत्र के ग्राम गिर्रा, गोंडा, कोदवा, संडी, खरतोरा में आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा कर भब्य स्वागत किया गया । पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने स्वागत करते हुये कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने हेतु एवं देश मे हो रहे धर्मांतरण को रोकने के लिये संतों द्वारा यह जनजागरण पदयात्रा निकाली जा रही है । यह यात्रा छत्तीसगढ़ के चार दिशाओं से प्रथम यात्रा महामाया माता बिलासपुर से, द्वितीय यात्रा दंतेश्वरी माता दंतेवाड़ा से, तृतीय यात्रा चंद्रहासिनी माता चंदरपुर से एवं चतुर्थ यात्रा बम्लेश्वरी माता डोंगरगढ़ से प्रारंभ होकर 19 मार्च को संकल्प धर्मसभा रावनभाठा मैदान, टिकरापारा रायपुर में इकठ्ठा होगी । इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, राजेश वर्मा, पुनीत वर्मा, कौशल साहू, खिलेंद्र साहू, डायमंड साहू, परमेश्वरी वर्मा, लता वर्मा, मिथलेश साहू, सीता वर्मा, पार्वती वर्मा, सुलोचना चन्द्राकर, मोनू साहू, विशाल चन्द्राकर, डुलेश्वर वर्मा, लोकेश्वर वर्मा, राहुल चन्द्राकर, गोविंद वर्मा, गोपाला वर्मा, घनश्याम वर्मा, रोहित कन्नौजे, महेन्द्र चन्द्राकर, मुकेश साहू, संतोष वर्मा, भारत साहू सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी जन उपस्थित थे ।