@chhattisgarh!!(कोरिया)
पहले यह सूचना ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया.. जिसमें लिखा है कि....
श्रीमान जी कटकोना प्रवेश के पूर्व 1 किलोमीटर मेन रोड में लंगड़ा बाबा मंदिर के पास रोड में एक तेंदुआ आज शाम 7:00 देखे सरपंच ग्राम पंचायत कटकोना वीरांची सिंह एवं ग्रामीण जन राहगीर देखे हैं कटकोना के वासियों को सोशल मीडिया एवं सरपंच से मुनादी कराकर सतर्कता पूर्वक रहने यात्रा करने का सलाह दिया गया है ,जो विगत 3 दिनों से आसपास के इलाके में तेंदुआ कोघूमना सरपंच बताए हैं सरपंच ग्राम पंचायत कटकोना का मोबाइल,नंबर9669505098 है!
फिर जब हमारे संवाददाता ने इस नंबर पर बात किया तो पाया कि यह घटना सही पायी गई, और सरपंच के रिस्तेदार ने फोन पर बात करते हुए बताया कि.. तेंदुआ अभी आसपास अपना डेरा बनाए हुए है, जब वह मोटर साइकिल से मंदिर से घर को जा रहे थे, तब उन्होंने बहुत करीब से देखा तेंदुआ को, जिसमें बहुत बड़ी बात है कि वह किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दे रहा है, जिसकी सूचना katkona पुलिस को दी गई, फिर उनके द्वारा वन विभाग को सूचना किया गया है, और उन्होंने यह जानकारी दी कि दुर्घटना को गंभीरता से लिया जाय ,और सावधान रहें राहगीर !!