@बिलासपुर//छत्तीसगढ़!!
इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही बस रतनपुर क्षेत्र के खैरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में बस सवार छह लोगों को चोटे आई है। एक यात्री की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि नवीन ट्रेवल्स की बस इलाहाबाद से बिलासपुर के बीच चलती है। बस का ड्राइवर यात्रियों को लेकर रविवार की सुबह इलाहाबाद से बिलासपुर आ रहा था। बस में बैठे यात्री मनोज कुमार निर्मलकर निवासी ग्राम पहंदा ने बताया कि ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से चला रहा था।
कई यात्रियों ने उसे रफ्तार कम करने भी कहा। इस पर ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया। ग्राम खैरा के सेमरा मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया। तेज रफ्तार बस सड़क से उतरकर पलट गई। इससे बस में सवार पहंदा निवासी नवीन कुमार निर्मलकर, उनकी पत्नी सीमा, बेटा मांशू, भाई बहू सुनीता और भतीजा दिव्यांश को चोटे आई है। इसके अलावा बस सवार अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटे आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों का उपचार कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया है। मनोज की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
@सोर्स-सोशल मीडिया