CG कोरिया:- डॉक्टर बलवंत सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रूप में हुये पदस्थापना ,पदस्थापना के साथ ,मात्र 2 माह में 130 आंख नेत्र के रोगियों का किय ऑपरेशन, पटना क्षेत्र के ग्रामीणों को मिल रही लाभ.. देंखे??

CG कोरिया:- डॉक्टर बलवंत सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रूप में हुये पदस्थापना ,पदस्थापना के साथ ,मात्र 2 माह में 130 आंख नेत्र के रोगियों का किय ऑपरेशन, पटना क्षेत्र के ग्रामीणों को मिल रही लाभ.. देंखे??

 

@कोरिया//संतोष कुमार!!

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना जिला कोरिया छत्तीसगढ़ में डॉक्टर बलवंत सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रूप में पदस्थापना किया गया है उनके अनुभव का पटना क्षेत्र के ग्रामीणों को बखूबी लाभ मिल रहा है उनके पदस्थापना के पश्चात मात्र 2 माह में 130 आंख नेत्र के रोगियों का ऑपरेशन किया गया जिसमें मोतियाबिंद के 99 एवं आशु के नली के ,नाखूना, ग्लूकोमा काला मोतिया और अभी हाल ही में दिनांक 3/3 2023 को टोसिश पलकों का झुकना एक महिला का एक आंख की पलक खुलती ही नहीं थी और आंख के अंदर मोतियाबिंद भी हो गया था ऐसे में आपको बता दें कि लगभग उसका ऑपरेशन करना मुमकिन नहीं था इस तरह की जटिल ऑपरेशन हमारे सरगुजा संभाग में इसका विकल्प नहीं था जो कि डॉक्टर बलवंत ने कर दिखाया यह बहुत बड़ी हर्ष की बात है ऑपरेशन किया गया जिसका ऑपरेशन हेतु मरीजों को मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है उसका इलाज भी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में हो रहा है ऑपरेशन टीम में कुमारी कांची नर्सिंग स्टाफ वीरेंद्र कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी रामहरि अधिकारी एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ के सहयोग से हो रही है मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु प्रत्येक सप्ताह के सोमवार व बुधवार को मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन साथ में अन्य नेत्र रोगों का ऑपरेशन किया जाता है तथा नेत्र संबंधित समस्त प्रकार के जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में उपलब्ध है और निशुल्क है




To Top