CG :- जिला स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस जिले में वेकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया, आज अंतिम तिथि, ₹12170 तक वेतन??

CG :- जिला स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस जिले में वेकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया, आज अंतिम तिथि, ₹12170 तक वेतन??

 

@छत्तीसगढ़//राजनांदगांव!!

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनंदगांव के द्वारा विभिन्न 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 25.03.2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।


पदों के नाम (Name of Posts)

Laboratory Technicians (DPHL/DPMU) 

ANM

Secretarial Assistant – IDSP

Class-IV

पदों की संख्या – 10 पद


आवेदन शुल्क (Application Fee) CG Rajnandgaon Bharti 2023

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।


आयु सीमा (Age Details )

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।


शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) CG Rajnandgaon Recruitment 2023

Laboratory Technicians (DPHL/DPMU) – Graduate/Diploma Holder in Medical Lab in Technology (MLT) Must be registered in the concerned State Council


ANM – 12 th Passed, ANM Course Passed & INC affiliated Training Centre & Live Registrastion in CG Nurses Registrastion council.


Secretarial Assistant ( IDSP) – Graduate with at least 1 year Diploma in Computer Applications, Hindi, Englissh Typing Must be required


Class-IV – 10TH Pass

वेतनमान (Salary Detail)

Laboratory Technicians (DPHL/DPMU) : ₹12170.00/-

ANM : ₹11390.00/-

Secretarial Assistant – IDSP : ₹11390.00/-

Class-IV : ₹9960.00/-




@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top