@छत्तीसगढ़!!
बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिलासपुर में पुलिसकर्मियों के थोक में तबादले हुई हैं। SP संतोष सिंह ने पुलिसकर्मियों के थोकबंद तबादले का आदेश जारी किया है। जारी किये गए इस आदेश की सूचि में 3 SI, 3 ASI समेत 25 हेड कांस्टेबल, 82 कांस्टेबल का नाम शामिल है।
@सोर्स-सोशल मीडिया