CG :- 1 दर्जन थाना और चौकी प्रभारी बदले गए, ASI की हत्या के बाद बांगो प्रभारी लाइन अटैच…कई थाना प्रभारी हुए प्रभावित…-

CG :- 1 दर्जन थाना और चौकी प्रभारी बदले गए, ASI की हत्या के बाद बांगो प्रभारी लाइन अटैच…कई थाना प्रभारी हुए प्रभावित…-



@कोरबा!!

जिले की कप्तानी संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने पहली बार थाना चौकी प्रभारी का जंबो तबादला आदेश जारी किया है। जिसमें एक दर्जन थाना और चौकी प्रभारी बदले गए हैं। तबादला आदेश शुक्रवार को बांगो हत्याकांड के बाद जारी किया गया है हालांकि सूत्र बताते हैं कई थानों के प्रभारी पहले से ही बदलने तय हो गए थे। होली की वजह से लिस्ट रुकी हुई थी लेकिन बांगो में हुए हत्याकांड के बाद बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवगन भी जग में आ गए जिन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। कई थानों के प्रभारियों को दूसरे जगह की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी को मिली है। जिन्हें साइबर सेल के साथ ही अब बालको थाने का अतिरिक्त प्रभारी मिला है। निरीक्षक सोनवानी से पहले उरगा प्रभार संभाल गए थे। वही बालको थाना का प्रभार संभाल रहे निरीक्षक मनीष नगर को लाइन भेजा गया है। करतला थाना प्रभारी तेज कुमार यादव को उरगा थाना प्रभारी बनाया गया हैं। निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा को कुसमुंडा थाना प्रभारी कि जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक अविनाश सिंह को थाना प्रशांत से अब श्याम की जिम्मेदारी दी गई है। कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगडे को पसान भेजा गया है। निरीक्षक अभय सिंह बैस को श्याम से बांगो थाना प्रभारी बनाए गए है। निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को रजगामार चौकी से करतला थाना प्रभारी बनाए गए है। सीएसईबी चौकी का प्रभार संभाल रहे उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू मानिकपुर चौकी प्रभारी बनाए गए है। यातायात में पदस्थ उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी को सीएसईबी चौकी प्रभारी बनाया गया है। मानिकपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रहलाद राठौर को यातायात थाना भेजा गया है। वही सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह को रजगामार चौकी का प्रभारी बनाया गया है।




@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top