@छत्तीसगढ़!!
आज कालामांजन मे बाघ आने व तीन लोगों को काटने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है, सभी को सतर्क रहने की जरूरत है,
सूचना/सावधान
*ओड़गी क्षेत्र में बाघ की दस्तक...*
सूचित किया जाता है कि ओडगी ब्लॉक के ग्राम कालामंजन में बाघ होने की सूचना मिली है।
कुदरगढ़ मेला से लगभग 03 किलोमीटर दूरी पर कालामंजन ग्राम में।
सूचना मिली है कि 02 लोगों पर हमला किया है
सावधान रहें।
कलेक्टर भी ग्रामीणों से मिलने पहुचे- सुरजपुर/बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत,गंभीर मरीजों की चल रहा इलाज,कलेक्टर घायलों से मिलने पहुंचे
दूसरी बड़ी खबर आ रही हैं कि- बाघ के डर से जिले मे स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है??
@सोर्स-सोशल मीडिया