@पटना//बिहार!!
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह आज किसी पहचान के मुहताज नहीं है। भले ही पवन सिंह ने बॉलीवुड में काम नहीं किया हो लेकिन बॉलीवुड का बच्चा बच्चा भी पवन सिंह की पहचान से वाकिफ है। वहीं एक्टर पवन सिंह के बलिया कार्यक्रम में सोमवार की रात बवाल हो गया। भीड़ में किसी ने पत्थरा मारा, जो सीधे पवन सिंह के गाल पर आकर लगा। इससे वे चोटिल हो गए।
पवन सिंह ने मंच से ही ललकारा कि यहां कौन उनका दुश्मन आ गया है। पॉवर हो तो सामने आकर दिखाओ। इसके बाद भगदड़ मच गई। पुलिस ने जमकर लाठीयां भांजी है। यह पूरी घटना नगरा थाना क्षेत्र के निकासी गांव की है। यहां शादी के बाद रिसेप्शन था, जिसमें पवन सिंह, शिल्पी राज और अंजना सिंह का लाइव शो था। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी थी। सुरक्षा के लिए कई थानों की फोर्स लगाई गई थी।
@ पत्थर लगने से भड़के पवन सिंह ने का कि ये कौन दुश्मन है, जिसने मुझे पत्थर से मारा है। तुम्हारे अंदर अगर पावर है तो सामने आकर दिखाओ। छिपकर वार मत करो। मुझे एक पत्थर नहीं रोक पाएगा। इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई। कुर्सियां तोड़नी शुरू हो गईं। भगदड़ मच गई। ऐसे में पुलिस को लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ना पड़ा है।
@सोर्स-सोशल मीडिया