CG मनेन्द्रगढ़:- इन क्षेत्रों एवं इसके आस-पास के गांव में बाघ आने की सूचना को बताया भ्रामक, बाघ की निगरानी हेतु वन अमला पूर्ण रूप से सक्रिय, भ्रामक जानकारियों से बचने के लिये ग्रामीणों को निर्देश और नंबर जारी.. देंखे??

CG मनेन्द्रगढ़:- इन क्षेत्रों एवं इसके आस-पास के गांव में बाघ आने की सूचना को बताया भ्रामक, बाघ की निगरानी हेतु वन अमला पूर्ण रूप से सक्रिय, भ्रामक जानकारियों से बचने के लिये ग्रामीणों को निर्देश और नंबर जारी.. देंखे??

 

@मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर!!
वनमंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ ने बताया कि सोशल मीडिया एवं अन्य विभिन्न सूत्रों से सूचना प्राप्त हो रही है कि मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल के अश्रित ग्राम जैसे परसगढ़ी, पाराडोल, ढुलकू, चनवारीडांड एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में बाघ आने की भ्रामक सूचना फैलायी जा रही है, जिसके कारण ग्रामीणों में भय उत्पन्न हो रहा है जबकि उक्त फैलायी गयी जानकारी पूर्ण रूप से भ्रामक है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में बाघ परिक्षेत्र केल्हारी एवं बिहारपुर के गांव एवं वन क्षेत्रों में विचरण करते हुये कोरिया वनमण्डल के देवगढ़ परिक्षेत्र के निगनोहर बीट होते हुये गुरूघासी दास राष्ट्रीय उद्यान में जाने की पुष्टि हुई है।
वर्तमान में मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल अंतर्गत बाघ द्वारा विचरण करने का कोई भी पग चिन्ह एवं अन्य साक्ष्य नहीं मिला है जिसकी पुष्टि स्थानीय वन अमला द्वारा भी की गई है, इससे स्पष्ट होता है कि वर्तमान में वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत बाघ विचरण करने की जानकारी भ्रामक है। वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील है कि इस प्रकार के भ्रामक जानकारियों से बचे।
उन्होंने कहा है कि बाघ की निगरानी हेतु वन अमला पूर्ण रूप से सक्रिय है। यदि किसी ग्रामवासियों के द्वारा बाघ विचरण का पूर्ण रूप से पुष्टि किया जाता है तो नजदीकी वन अमला एवं वनमण्डल कार्यालय को सूचित करें।
इसके लिए क्षेत्रवार परिक्षेत्र अधिकारियों का नाम और संपर्क नम्बर भी जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार श्री रामसागर कुर्रे, प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी मनेन्द्रगढ़ 7999876482, श्री लवकुश पाण्डेय वन परिक्षेत्राधिकारी बिहारपुर 8839994051, श्री रामसागर कुर्रे, वन परिक्षेत्राधिकारी केल्हारी 7999876482, श्री इन्द्रभान पटेल, बहरासी 9340076002, श्री शिवप्रसाद ध्रुव, वन परिक्षेत्राधिकारी कुंवारपुर 9669275128 एवं श्री चरणकेश्वर सिंह प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी जनकपुर 9340069009 को सूचित किया जा सकता है।



@सोर्स-सोशल मीडिया
To Top