CG:- मोरगा जलाशय से निकलने वाला नहर का भूमि पूजन कर विधायक गुलाब कमरों ने ग्राम पंचायत मोरगा एवं सेंधा के किसानो का मन जीत लिया.. देंखे

CG:- मोरगा जलाशय से निकलने वाला नहर का भूमि पूजन कर विधायक गुलाब कमरों ने ग्राम पंचायत मोरगा एवं सेंधा के किसानो का मन जीत लिया.. देंखे



@नागपुर//chhattisgarh!!

ग्राम पंचायत मोरगा से निकलने वाला डेम से जो पानी निकलता है उसमे लगभग 348 हेक्टेयर भूमि होगा सिंचित नहर की लम्बाई 3.5 किलोमीटर है जिसमे 3 ब्रांच है किसानो को करीब 340.8 हेक्टेयर खरीफ की फसल एवं 40 हेक्टेयर मे रवि का फसल का फायदा ले सकेंगे कुल 348 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगा. भरतपुर सोनहत विधायक ने 246.37 लाख की लागत से नहर निर्माण का भूमि पूजन कर लोगो का मन जीत लिया साथ ही मोरगा जलशय के पास एक नया बिजली ट्रांफरमार लगाने की भी स्वीकृति दी स्थानीय लोगो की मांग पर साथ ही जलसनसाधन विभाग के अधिकारियो को हिदायत दिया की काम मे किसी भी प्रकार का कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए साथ ही मोरगा जलशय के बगल मे बने भवन के मरम्मत के लिये 5लाख की राशि स्वीकृत की इस मौके पर मनेन्द्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू जी ने कहा की हम आप लोगो के साथ है और आने वाला विधानसभा चुनाव मे हमारे पाटी का साथ देना होगा उपस्तित लोगो मे जलसासाधन विभाग मनेन्द्रगढ़ के sdo नामदेव  सब इंजीनियर निराला  हंसराज ध्यानसिंह शिवलाल जैकी कृष्णा राय सरोज सिंह सुदीप राय दिशाक एवं काफ़ी संख्या मे स्थानीय महिला पुरुष उपस्तिथत थे.

To Top