----------------------------------------
*अपील*
------------------
रविदास समाज -जनकल्याण सरगुजा संभाग (छ.ग.) के सभी प्रकोष्ठ के ग्रामीण /ब्लॉक /जिला/ संभाग/ प्रदेश पदाधिकारीयों व समाज के सभी बुद्धजीवी साथियों से आग्रहपूर्वक अपील किया जाता है कि *संत रविदास जी महाराज* की जन्म जयंती सरगुजा संभाग में इस वर्ष *5 फरवरी से 10 फरवरी तक गुरुपर्व के रूप* में मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है । और साथ ही *11- फरवरी को संभागस्तरीय जयंती राजमोहनी देवी भवन अंबिकापुर* में समापन समारोह के रूप में होगा ।
आप सभीं को आग्रह पूर्वक निवेदन किया जाता हैं, की अपने-अपने ब्लॉक /जिले क्षेत्रों में 5 से 10 फरवरी तक जन्मजयंती हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए *11 फरवरी दिन - शनिवार को संभागस्तरीय समापन समारोह अंबिकापुर* में सपरिवार अपनी उपस्थिती देना सुनिश्चित करेंगे ।।
*नोट*- *1*-सभी जिलाध्यक्ष महोदयों से निवेदन की अपने -अपने जिले से 5-5 हजार रूपए की सहयोग राशि संभागस्तरीय जयंती के लिये प्रदान करेंगे ।
*2* - जयंती पश्चात पालन प्रतिवेदन सहित फोटो /विडियो के द्वारा सोसल/प्रिंट/Electranic मिडिया में प्रसारण करने का कष्ट करेंगे ।
----------------------------------------
*अशोक लाल कुर्रे*
(संभागीय अध्यक्ष)
रविदास समाज जन-कल्याण सरगुजा संभाग (छ.ग.)
----------------------------------------
*सादर*
🙏 *जय रविदास , जय भीम* 🙏