@सूरजपुर//उदयपुर!!(संतोष कुमार)
आज दिनांक 23/02/2023 दिन रविवार को ग्राम पंचायत भदवाही ब्लॉक उदयपुर सरगुजा में कंवर वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कंवर यूथ क्लब कोरिया का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसमे कंवर यूथ क्लब कोरिया जिला संयोजक श्री चंद्रिका प्रसाद पैकरा जी कंवर यूथ क्लब कोरिया जिला अध्यक्ष श्री विपिन पैकरा जी श्री मनियार पैकरा जी अध्यक्ष कंवर समाज विकास समिति कोरिया जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार पैकरा पटना तहसील नीरज पैकरा जिला उपाध्यक्ष पोड़ी तहसील ,संजय कुमार पैकरा और कंवर यूथ क्लब सूरजपुर जिला संयोजक श्री सत्यप्रकाश पैकरा जी बलरामपुर सरगुजा जशपुर उदयपुर लखनपुर के सगा जन उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम के दवरान सामाजिक ऋतिरिवाज से एक जोड़े का विवाह भी कराया गया । इन जोड़े को सभी ने सुंदर भविष्य हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
जितने भी संस्कृति कार्यक्रम हुए उन सभी कलाकारों को समाज का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया