@वाड्रफनगर!!
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक ग्रामपंचायत बेलसर में पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के बीच जन-जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें वाड्रफनगर ब्लॉक के सभी पदाधिकारी गण , पण्डो परिवार के लोग उपस्थित थे। समाज सेवी उदय पण्डो के द्वारा उपस्थित लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष रूप से निवेदन किया गया जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है आज नहीं कल जरूर बनेगा लेकिन किसी भी परिस्थिति में अपने बच्चों को पढ़ाएं । वाड्रफनगर ब्लॉक में निवासरत पण्डो परिवार का सेटलमेंट नहीं है, इन परिवारों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग किया जाएगा।
बिमार पड़ने पर समय से सरकारी अस्पताल जाकर इलाज कराएं । आजकल सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड से होता है पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को मरीज एवं परिजन सहित भोजन मिलता है और निशुल्क इलाज भी किया जाता है। बलरामपुर जिले से बहुत पण्डो , पहाड़ी कोरवा परिवार परिवार इलाज कराने अस्पताल जाते हैं परन्तु बीच में ही बिना पूरा इलाज कराए अस्पताल से भाग जाते हैं जिससे बाद में बहुत परेशानी होता है अब
बिमार पड़ने पर ऐसा न करें। अस्पताल में चिकित्सक के अनुसार पूरा इलाज करा कर घर वापस आयें । बिमार पड़ने पर बिना समय बर्बाद किए सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं किसी अंधविश्वास झाड़ -फूंक के चक्कर में न पड़ें।
उपस्थिति लोगों को स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर शुगर, ब्लडप्रेशर जांच किया गया , दवाईयां वितरण किया गया। पण्डो एवं पहाड़ी कोरवा परिवारों को स्वास्थ्य परिक्षण कार्ड वितरण किया गया।
लोगों को आधार कार्ड बनाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने , बैंक खाता खोलवाने के लिए बताया गया। अपने रिति-रिवाज बोली-भाषा संजोए रखने के लिए बताया गया, नशा नहीं करने , बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी न चलाएं ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लें, दो पहिया गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाने एवं सफर में सीट बेल्ट बांधे और अपने चार पहिया एवं दो पहिया वाहन का सभी दस्तावेज पूर्ण रखें एंसुरेंस समय पर कराने अपील किया गया। एक दिवसीय जन-जागरूकता शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित जानकारी दिया गया।
आज के एक दिवसीय जन-जागरूकता शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष उदय पण्डो, डॉ.राजेश दुबे, योगेश पटवा एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम,सरपंच संघ जिलाध्यक्ष राजकुमार मुरूम , जिला अध्यक्ष नंदकेश्वर पण्डो, कार्यवाहक अध्यक्ष देवनारायण पण्डो, सिर भागो उइके सरपंच बेलसर, मंतोरा सरपंच चांदी, रामप्यारे पण्डो बीडीसी महादेव पुर, महेंद्र जयसवाल उप सरपंच चांदी, रामसुंदर पण्डो सह सचिव, रामसेवक पण्डो उपाध्यक्ष, बसंत पण्डो उपाध्यक्ष,रघुनाथ पण्डो गांव अध्यक्ष,रामशरण पण्डो, हिरा लाल पण्डो,सोनिया पण्डो, धनराज पण्डो, नागेश्वर भुईयां, नरेंद्र सिंह खैरवार, फुलसाय पण्डो, रामा राम, शिवनाथ,रूप लाल, शंकर, सुरेंद्र,लक्ष्मण, सीताराम, गोपाल, अनिता,मानकुमारी, कुंती,जगत पाल, देवसाय पण्डो,धरमसाय, बैगा , श्याम लाल पण्डो, मुन्ना पण्डो, छोटेलाल पण्डो उप सरपंच ब्लॉक के काफी संख्या में पण्डो समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।