CG:- सरपंच नहीं कर रही छात्रा के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर, एसडीएम के पास पहुंची शिकायत, लगी फटकार, भविष्य के साथ खेलते सरपंच??

CG:- सरपंच नहीं कर रही छात्रा के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर, एसडीएम के पास पहुंची शिकायत, लगी फटकार, भविष्य के साथ खेलते सरपंच??

 

 
@बिलाईगढ़//chhattisgarh!!
राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है कि शिक्षा के दौरान बच्चों को लगने वाले जरूरी प्रमाण पत्रों को कैम्प कर बनाया जाए, ताकि अभिभावकों को कोई परेशानी न हो। लेकिन कई कर्मचारी ऐसे हैं जो इन आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी पर अड़े हुए हैं। ऐसे ही एक मामले में एक सरपंच ने बच्ची के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं किए, जिसकी वजह से पढ़ाई कर रही बच्ची का प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। अब पीड़ित परिवार सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल शिकायत करने एसडीएम कार्यालय पहुंच गया है।

दरअसल बिलाईगढ़ के अंतर्गत रहने वाले टुण्डरी निवासी संतोष सोनवानी का आरोप हैं कि उनके ही गाँव के सरपंच राजकुमारी बारले उनकी बच्ची के जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने सम्बन्धित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं कर रही हैं। जिसके वजह से उनकी बच्ची का प्रमाण पत्र नहीं बन रहा हैं। इससे बच्ची के भविष्य खराब होने का आशंका है। बच्ची के दस्तावेज में सरपँच द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने के पीछे का कारण चुनावी रंजिश का अनुमान लगाया जा रहा हैं। फिलहाल इस मामले की शिकायत एसडीएम केएल सोरी को किया गया हैं। वहीं बच्ची के दस्तावेज पर 15 दिवस के भीतर हस्ताक्षर नहीं करने की स्थिति में पीड़ित परिवार अपने पत्नी, बच्चों के समेत एसडीएम कार्यालय के सामने बैठकर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी हैं।

इधर एसडीएम ने शिकायत के आधार पर सरपँच को एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हस्ताक्षर नही करने को लेकर अनुचित बताते हुये नोटिस जारी करने की बात कही। उन्होंने तत्काल लोक सेवा केंद्र बिलाईगढ़ को निर्देश दिया गया कि माता-पिता के जाति-निवास प्रमाण पत्र को ही आधार मानकर बच्ची की जाति निवास प्रमाण पत्र बनाया जाए।




@सोर्स-सोशल मीडिया 
To Top