CG कोरिया:- निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का ग्राम पंचायत कटोरा में हुआ सफल आयोजन, डॉ. रितेश कुशवाहा और अन्य डॉक्टरों तत्वाधान में 90 से ऊपर ग्रामीणों ने कराई उपचार... देखें video

CG कोरिया:- निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का ग्राम पंचायत कटोरा में हुआ सफल आयोजन, डॉ. रितेश कुशवाहा और अन्य डॉक्टरों तत्वाधान में 90 से ऊपर ग्रामीणों ने कराई उपचार... देखें video


@कोरिया//संतोष कुमार!!

ग्राम पंचायत कटोरा में विनायका हेल्थ केयर के संचालक डॉक्टर रितेश कुशवाहा एवं श्री क्लीनिक के संचालक डॉक्टर शाश्वती संतरा एवं लक्ष्मी डेंटल क्लीनिक एवं डायग्नोसिस सेंटर के संचालक डॉक्टर शिवानी अग्रवाल वह सृजन अग्रवाल के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया तथा शिविर में 90 से भी अधिक ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया

शिविर में पहुंचे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच एवं आवश्यक उपचार डॉक्टर रितेश कुशवाहा वह डॉक्टर शाश्वती संतरा एवं डॉ शिवानी अग्रवाल द्वारा सर्दी खांसी बुखार मौसमी बीमारी के अलावा अस्थमा शुगर ब्लड प्रेशर पथरी चरम रोग पाइल्स महिलाओं से संबंधित रोगों का एवं पायरिया दांत में सड़न मसूड़ों में सूजन मुख्य संबंधित बीमारियों का उपचार किया गया और ग्रामीणों को सामान्य एवं गंभीर बीमारियों से बचने व समय पर उपचार कराने की सलाह दी गई तथा साथ ही नशा ना करने की विशेष सलाह डॉक्टर रितेश कुशवाहा के द्वारा दी गई

शिविर को सफल बनाने में सरपंच नंदिनी सिंह विनोद शर्मा विनोद प्रजापति नारायण राजवाड़े दीपक सुमन आदि विशेष रुप से शामिल रहे

To Top