CG कोरिया:- पटना पुलिस ने 302 के मुख्य आरोपियों की पहचान एंव गिरफ्तार कर भेजा जेल.. पूरा मामला प्रेम प्रसंग के बाद लड़की के सादी में मृतक डाल रहा था बाधा, गुस्साए परिजनों नें कि हत्या..??

CG कोरिया:- पटना पुलिस ने 302 के मुख्य आरोपियों की पहचान एंव गिरफ्तार कर भेजा जेल.. पूरा मामला प्रेम प्रसंग के बाद लड़की के सादी में मृतक डाल रहा था बाधा, गुस्साए परिजनों नें कि हत्या..??

 

@कोरिया//संतोष कुमार!!

पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुंठपुर कविता ठाकुर के निर्देशन पर थाना प्रभारी पटना संदीप कुमार सिंह द्वारा मर्ग क्रमांक 14/23 , अपराध क्र . 67/23 , धारा 302 मा.द.वि. का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया । प्रार्थी संतोष कुमार आ . लल्लु राम निवासी सेमरापारा चंपाझर के द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भाई मनोज अपने साथियों के साथ ग्राम मुरमा महुआपारा राम प्रसाद की लड़की सोनकुंवर उर्फ पप्पी के शादी में गया था । जिसका किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दिया गया है । विवेचना के दौरान पाया गया कि मृतक मनोज शराब के नशे में शादी के दिन ही शादी घर में दुलहन की शादी नहीं होने दूंगा बोल रहा था , तब दुल्हन के भाई सोहन तथा राम सिंह , मनोज कुमार को डाट फटकार कर घर से बाहर निकाल दिये थे । इसी बात को लेकर मृतक मनोज दिनांक 23.02.2023 के रात्रि लगभग 2 : 30-3 : 00 बजे शादी के लिये लगे टैंट के अंदर सो रहा था , उसी समय 1. सोहन सिंह पिता राम प्रसाद जाति गोड , उम्र 32 वर्ष , 2. राम सिंह पिता राम प्रसाद जाति गोड , उम्र 28 वर्ष , 3. रामानुज पिता लक्ष्मण जाति गोड , उम्र 37 वर्ष , निवासी चम्पाझर तीनो मिलकर मृतक मनोज को घर से कुछ दूर मुरूम गहा के पास ले जाकर हाथ डण्डा पत्थर से मारपीट कर हत्या कर दिये । जिन्हें दिनांक 25-02-2023 को गिरफ्तार कर मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त डण्डा , पत्थर , इत्यादि जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह , सउनि लवांग सिंह , प्र . आर . 150 सत्येन्द्र तिवारी , प्र . आर . 28 प्रेम प्रकाश केरकेट्टा , प्र . आर . 36 राकेश भगत , प्र.आर. 354 अमित त्रिपाठी , आरक्षक 55 प्रमीत सिंह , आरक्षक 408 राम सिंह , आरक्षक 483 राजेश्वर साहू , आरक्षक 305 उज्जैन पुरी , आरक्षक 186 रूपनारायण सिंह का योगदान रहा है ।

To Top